भरनो. बीडीओ कार्यालय में सोमवार को डीसीएलआर राजीव कुमार ने प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुजूर व सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा को अपने-अपने विभागों के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास, अबुआ आवास, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, जमीन संबंधी दाखिल-खारिज, ऑनलाइन एवं बाल विकास परियोजना विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने वर्तमान में पीएम आवास योजना का प्रतीक्षा सूची तैयार करने को लेकर की जा रही सर्वे कार्य की धीमी गति को लेकर प्रखंड समन्वयक को फटकार लगायी व शोकॉज किया. मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने को लेकर बीपीओ को फटकार लगायी. उन्होंने अंचल कार्यालय में शिविर का जायजा लिया. इसके अलावा शिविर में तीन लोगों को दाखिल-खारिज का शुद्धि पत्र वितरण किया गया. मौके पर बीपीओ रेणुका किंडो, सीआइ शहीद अनवर, कर्मचारी बलराम भगत, समन्वयक गणेश मुंडा समेत ब्लॉक, अंचल व बाल विकास परियोजना के कर्मी उपस्थित थे.
जेएनडी की प्रमंडल स्तरीय बैठक आज
गुमला. झारखंड नवनिर्माण दल की प्रमंडल स्तरीय बैठक 25 मार्च को 11 बजे से गुमला में होगी. यह जानकारी देते हुए जिला प्रभारी शंकर उरांव ने बताया कि प्रमंडल स्तरीय बैठक में वीर बिरसा मुंडा के शहादत दिवस नौ जून को रांची में होने वाली राज्यव्यापी राजभवन मार्च की सफलता, जन सवालों को लेकर प्रमंडल के जिलों में दल के बैनर तले कार्यक्रम को आगे बढ़ाने व संगठन का विस्तार व मजबूती के लिए यह बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला व लोहरदगा जिला के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे. बैठक में केंद्रीय संयोजक विजय सिंह शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है