32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसके चेटर दो मैच जीत कर अगले चक्र में किया प्रवेश

द लीजेंड कप नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता

गुमला. शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला द लीजेंड कप नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन पांच मैच खेले गये, जिसमें सीएसके चेटर गुमला की टीम लगातार दो मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहले मैच में यंग तिरंगा जशपुर जिले ने प्राइम इलेवन को हराया. वहीं दूसरे मैच में हिंदुस्तान टाइगर ने डीटी ब्रदर्स को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. तीसरे मैच में खूंटी ने उरांव सीसी को पराजित किया. चौथे मैच में सीएसके चेटर गुमला ने थंडर टाइटन्स सीसी को हराया. इसके बाद पांचवें मैच में सीएसके चेटर गुमला ने गुमला रॉयल को हरा कर लगातार दो मैच जीतने वाली टीम बन गयी. इससे पहले बसिया प्रखंड की लसिया टीम दो मैच जीतने वाली पहली टीम थी, जिसकी बराबरी सीएसके चेटर ने कर लिया है. दूसरे दिन के मैच का उदघाटन सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, संवेदक संघ के अध्यक्ष संतोष गुप्ता गुडडू, परिवहन विभाग गुमला के प्रधान लिपिक त्रिभुवन निराला ने किया. मौके पर राजनील तिग्गा ने कहा है कि गुमला के लिए यह बेहतरीन पहल है. जिस प्रकार मॉर्निंग क्रिकेट क्लब ने खेल को बढ़ावा देने के लिए रात्रि क्रिकेट मैच का आयोजन किया है. यह गुमला में खेल के माहौल को बनाया है. इधर जब इंडिया ने न्यूजीलैंड को आइसीसी ट्रॉफी में पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस दौरान शहीद तेलंगा खड़िया का स्टेडियम में तिरंगा झंडा लहराने लगा. युवा अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर ग्राउंड में दौड़ते नजर आये. युवाओं ने पूरे उत्साह में आतिशबाजी की और इंडिया की जीत का जश्न मनाया. पूरा गुमला देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत था. स्टेडियम के अलावा गुमला शहर में भी लोगों ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें