गुमला. गुमला शहर में अपराधी बेखौफ हो गये हें. थाना से महज कुछ दूरी पर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. यहां तक कि घर की मालकिन वृद्ध महिला के साथ मारपीट भी की है. मामला गुमला सदर थाना से सटे चेटर मुहल्ले की है. चेटर निवासी शनिचरवा किंडो के घर पर घुस कर अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूटपाट की है. लूटपाट करने के बाद सवा लाख रुपये लेवी की मांग भी की है. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. यह घटना दोपहर में 3.30 बजे घटी है. इस संबंध में शनिचरवा किंडो की पत्नी रजनी किंडो ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार करीब पांच लाख रुपये के जेवरात की लूटपाट हुई है. रजनी ने बताया कि दो अपराधी बिजली मिस्त्री बन कर दरवाजा खुलवाये. इसमें एक अपराधी नकाब पहने हुए था, जबकि दूसरा अपराधी का चेहरा खुला हुआ था. दरवाजा खुलवाते ही अपराधी घर में घुसे और महिला को अपने कब्जे में ले लिया. उस वक्त महिला अकेले थी. पिस्तौल के बल पर उसे बेड पर बैठा दिया. इसके बाद गोदरेज की चाबी की मांग करने लगे. डर के कारण महिला ने चाबी दे दी. अपराधियों ने गोदरेज से सभी जेवरात निकाल लिये. नकद पैसा कहां रखा हुआ है. इसकी पूछताछ करने लगे. जब महिला ने कहा कि हमारे पास नकद पैसा नहीं है, तो अपराधियों ने महिला के साथ धक्का-मुक्की की. यहां तक कि कई बार जान से मारने के इरादा लिये पिस्तौल को उसके कनपट्टी में भी सटाये. महिला ने कहा कि लूटपाट के बाद अपराधी चले गये. परंतु पुन: कुछ दूर से आकर मुझे गोली मारने का प्रयास किये. लेकिन अपराधियों के मन में कुछ और विचार हुआ तो वे लोग मुझे छोड़ कर चले गये. इसमें महिला को एक अपराधी आंटी बोल रहा था. महिला ने कहा कि जाते-जाते अपराधियों ने सवा लाख लेवी की मांग की है. इधर घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

