गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में शनिवार पीएम जन-मन योजना के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक शनिवार को हुई. बैठक में उपायुक्त ने सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के सभी पीवीटीजी समुदायों के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शत- प्रतिशत लाभ मिले. उपायुक्त ने अधिकारियों से आपसी समन्वय और दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करने का आह्वान किया, ताकि वंचित समुदायों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंच सकें. जल जीवन मिशन की समीक्षा में बताया गया कि योजना के तहत जिले के 112 गांवों में जलापूर्ति योजना पूरी हो चुकी है. इस पर उपायुक्त ने सभी परिवारों को घरों तक नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि जिन क्षेत्रों में एफएसटीसी लगाये गये हैं, वहां जलापूर्ति सुचारू रूप से हो रही है या नहीं इसका भी सर्वेक्षण करें. पीएचइडी विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का विशेष निर्देश दिया. साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पीएचइडी के इंजीनियरों को स्थलीय निरीक्षण करने व जल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि यदि ग्रामीणों तक पानी नहीं पहुंचा, तो इसका अर्थ होगा कि पूरी योजना विफल है. उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिया. उपायुक्त ने औरापाट क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या पर चर्चा करते हुए औरापाट में नेटवर्क की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया, ताकि वहां के लोगों को संचार सुविधा प्राप्त हो सके. पीएम जनमन योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा में उपायुक्त ने पटनी में एक टोले से दूसरे टोले को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने तथा लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा आधार कार्ड में सुधार करने में ग्रामीणों को हो रही परेशानियों, जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित वन धन विकास केंद्रों की कार्ययोजनाओं, पीएम किसान योजना, केसीसी, छात्रवृति, वनाधिकार कानून, आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि जिले के प्रत्येक पीवीटीजी समुदाय के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. बैठक में उपविकास आयुक्त गुमला, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

