गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर प्रोफेसर यशवंत राव केलकर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नगर भवन में किया. इसमें जिले के 10वीं व 12वीं के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अभाविप की पूर्व कार्यकर्ता सह राष्ट्रीय जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने कहा कि यशवंत राव केलकर एक ऐसे प्राध्यापक थे, जिन्होंने समाज के निर्माण में अग्रणी योगदान दिया. प्राध्यापक यशवंत राव केलकर एक विचार हैं. आइडियोलॉजी व संस्कार है. विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर हम अपनी प्रतिभा व समाज में काम करते हुए देश को प्रथम रखते हुए ऐसे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हैं. आप सभी अभिभावक विद्यार्थी परिषद में जुड़ने के लिए अपने परिवार के बच्चों को प्रेरित करें. विशिष्ट अतिथि शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने कहा कि अपने समय का सदुपयोग कर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें युवा पीढ़ी को इस तकनीक का सदुपयोग करना चाहिए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ भवानी रजक ने कहा कि यशवंत राव केलकर ऐसे प्राध्यापक थे. जिन्होंने संगठन के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया. वे संगठन के विचारों को आगे बढ़ाते रहे. आरएसएस के विभाग प्रचारक गुमला शम्मी ने कहा कि छात्र सामाजिक क्षेत्र में जायें. अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभायें और उसके लिए आपको गुरु के सानिध्य में जाने की जरूरत है. विभाग संगठन मंत्री देवी सिंह ने कहा कि जब विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता कॉलेज कैंपस में काम करता है. इस भाव से नहीं करता कि उसको कुछ चाहिए. इस भाव से काम करता है कि इस प्रत्येक छात्र व शिक्षक हमारे परिवार का सदस्य है. विभाग की छात्रा प्रमुख संतोषी कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम सम्मान करना उद्देश्य भर नहीं, छात्रों के अंदर संस्कार एक जीवन जीने की दिशा मिल सके. कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नगर मंत्री सोनू खड़िया, मंत्री सूरज कुमार, विष्णु सिंह, जिला संयोजक मृणाल केसरी, नगर मंत्री शिवशंकर पाठक, खेलो भारत प्रमुख सनी कुमार, प्रकाश साहू, रमा कुमारी, नामिता कुमारी, सिलस्तीना एक्का, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ज्योति राम, नगर कला मंच प्रमुख जागृति पांडा, चांदनी कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

