गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में संविधान दिवस मनाया गया. समारोह का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तावना का संकल्प रहा. प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि हमारा संविधान सिर्फ नियमों का संग्रह नहीं, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा है. शिक्षक विवेक कुमार के मार्गदर्शन में कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्रों द्वारा मॉक पार्लियामेंट”””””””” (आदर्श संसद) का आयोजन किया गया, जिसने सभागार को कुछ समय के लिए देश की संसद में बदल दिया. विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता हुईं, जिसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया. क्विज मास्टर पवित्र कुमार मोहंती ने क्विज को रोचक बनाते हुए भारतीय संविधान, इतिहास, समसामयिक मामलों से संबंधित चुनौतीपूर्ण प्रश्न पूछे. इसमें श्रद्धानंद हाउस की ताशा झा, इशिका कुमारी, मानवी श्रुति और आदित्य कुमार गुप्ता की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, हंसराज हाउस की आरवी रौनियार, अनन्य वैद्य, हरीश चंद्र और अश्विन गुप्ता की टीम ने द्वितीय तथा दयानंद हाउस की पल्लवी कुमारी, साकेत कुमार, तमन्ना कुमारी और आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विवेकानंद हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. शिक्षक कार्तिक राहा, मनोज हज्जाम तथा छात्र सूर्यांशु ने स्कोरर की भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

