20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद को कांग्रेस ने सौंपी जिम्मेदारी, दी बधाई

सांसद को कांग्रेस ने सौंपी जिम्मेदारी, दी बधाई

प्रतिनिधि, गुमला कांग्रेस पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें चंडीगढ़ के लिए नेशनल टैलेंट हंट (राष्ट्रीय प्रतिभा खोज) प्रोग्राम का नोडल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. जिला कांग्रेस कमेटी गुमला के मीडिया चेयरमैन सह प्रवक्ता आरिफ हुसैन अख्तर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे इस नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित कर अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ता और पैनलिस्ट तैयार करना है. इस कार्यक्रम के तहत देशभर के प्रतिभाशाली युवाओं को अवसर दिया जायेगा, ताकि वे पार्टी की विचारधारा को सशक्त ढंग से आगे बढ़ा सकें. सांसद सुखदेव भगत जल्द ही चंडीगढ़ जाकर इस कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस के इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. इस नियुक्ति से गुमला जिले में खुशी है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसे लोकसभा क्षेत्र की प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए कहा कि यह न केवल सुखदेव भगत बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है. आरिफ हुसैन अख्तर ने सांसद सुखदेव भगत को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सांसद सुखदेव भगत की यह नियुक्ति कांग्रेस हाईकमान के विश्वास का प्रतीक है. वे हमेशा युवाओं के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत रहे हैं. उनके नेतृत्व में चंडीगढ़ में कांग्रेस का मीडिया ढांचा और मजबूत होगा. हमें गर्व है कि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से निकलकर एक जनप्रिय नेता को राष्ट्रीय स्तर पर इतनी अहम जिम्मेदारी दी गयी है. यह जिम्मेदारी न केवल सुखदेव भगत के लिए बल्कि पूरे झारखंड के कांग्रेस परिवार के लिए सम्मान की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel