गुमला. गोकुल नगर स्थित स्टार डीपीएस विद्यालय में प्रमाण पत्र सह पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. बीते दिनों विभिन्न तिथियों में विद्यालय में नर्सरी कक्षा के लिए अक्षर पहचानों प्रतियोगिता, कक्षा एलकेजी के लिए चित्र पहचानो प्रतियोगिता, कक्षा यूकेजी के लिए भाषण प्रतियोगिता, कक्षा यूकेजी एवं स्टडी-1 के लिए रूप सज्जा प्रतियोगिता, स्टडी-1 से स्टडी-5 के लिए दीप सज्जा एवं स्पेलिंग प्रतियोगिता, स्टडी-6 से स्टडी-10 तक के लिए रंगोली व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया. विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप कुमार प्रसाद ने कहा प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास की भावना भरते हैं. उनके व्यक्तित्व का एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. डायरेक्टर अन्नु कुमारी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से बच्चों में क्रियात्मकता विकसित होती है. बच्चों में नये-नये कार्यों को करने का उत्साह बढ़ता है. विद्यालय की प्राचार्या सुनंदा रॉय ने छात्रों को उनके द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी. कहा कि जिन छात्रों ने प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया था, उन्हें भी भविष्य में विद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वयं के सर्वांगीण विकास के लिए आगे आना चाहिए. संचालन शिक्षक तमजिद मियां ने किया. कार्यक्रम में उप प्राचार्य विनय सतपती, उप प्राचार्या पूनम गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

