20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सीएम का फूंका पुतला

रांची में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सीएम का फूंका पुतला

गुमला.

सीजीएल के छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर भाजयुमो ने मंगलवार को टावर चौक गुमला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप प्रसाद ने बताया कि सीजीएल कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया और किसी गंभीर अपराधी की तरह उनके साथ सलूक किया गया. सरकार के शपथ ग्रहण के बाद ही पूरे प्रदेश में जिस तरह आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है. उस पर लगाम लगाने में सरकार विफल है. युवा देश के भविष्य हैं, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने का असंवैधानिक कार्य हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. अगर परीक्षा सच में कदाचारमुक्त हुई है, तो इसकी जांच करने से हेमंत सरकार डर क्यों रही है. युवा मोर्चा सरकार से मांग करता है कि परीक्षा की निष्पक्ष जांच हो. मौके पर भूपन साहू, राम अवतार भगत, सत्यनारायण पटेल, निर्मल गोयल, सुजीत नंदा, सागर उरांव, हरिशंकर त्रिपाठी, शकुंतला उरांव, अरविंद मिश्रा, रामेश्वरी उरांव, ललिता गुप्ता, जय प्रकाश साहू, संतोष सिंह, संजय साहू, सीमा कुमारी आदि मौजूद थे.

जिला प्रशासन का सुशासन सप्ताह कल से

गुमला.

जिले में 19 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जायेगा. यह जानकारी देते हुए जिला योजना पदाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन को बढ़ावा देना और सरकारी योजनाओं व सेवाओं को जनसामान्य तक सुगमता से पहुंचाना है. इस सप्ताह के दौरान जिले के नागरिकों द्वारा प्राप्त सभी शिकायतों व आवेदनों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. शून्य ग्रीवास का लक्ष्य रखते हुए सभी प्रखंडों व पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा. अभियान के प्रमुख गतिविधियों में ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा. ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी दी जायेगी और लाभार्थियों तक इन सेवाओं तक सरलता से पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. अभियान अंतर्गत 23 दिसंबर को जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें सुशासन को बढ़ावा देने व प्रशासनिक प्रक्रियाओं को और भी अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

बिजली तार से सटकर किसान की मौत

जारी.

थाना क्षेत्र के बंजर पहाड़टोली निवासी अनूप लकड़ा (40) की मौत मंगलवार की दोपहर को बिजली तार के संपर्क में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार अनूप अपने खेत में धान काटने के लिए जा रहा था. इस क्रम में बिजली की तार के संपर्क में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे गुमला सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

12 वर्षीय बच्ची ने खाया कीटनाशक, मौत

गुमला.

पालकोट थाना के झिकिरमा कबराटोला निवासी चंद्र भगत की 12 वर्षीय पुत्री अंजली भगत ने सोमवार की रात कीटनाशक का सेवन कर लिया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजनों ने उसे गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह तीन बजे उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलने पर गुमला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मृतका की दादी नोगो देवी ने बताया कि सोमवार को हम सभी खेत में थे. उस समय घर में अंजली अकेली थी. रात में उसने खाना बनाया और खाकर सोने चली गयी. इसके बाद वह उठ कर मेरे पास आयी और बोली कि दादी मैं आपके पास सो रही हूं. इधर, कुछ देर के बाद अंजली को उल्टी होने लगी और उसे पेट में जोर से दर्द होने लगा. जब उससे कारण पूछा गया तो, उसने बताया कि वह कीटनाशक का सेवन कर लिया है. परंतु वह किस कारण से कीटनाशक का सेवन किया, यह मुझे नहीं पता है. इलाज के दौरान मेरी पोती का मौत हो गयी.

समस्या सुन समाधान करने का दिया आश्वासन

गुमला.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय भवन में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस आयोजित किया गया. इसमें उपायुक्त ने अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्या को जाना और समाधान करने का आश्वासन दिया. गुमला निवासी उमा कुमारी व घाघरा निवासी संजू कुमार उरांव ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपनी योग्यता अनुसार नौकरी देने की गुहार लगायी. भरनो प्रखंड की अजेडा खातून व शबाना बीबी ने आवास योजना का लाभ देने की मांग की. गुमला के करौंदी निवासी सुनीता देवी ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए स्पॉन्सरशिप योजन का लाभ देने की मांग की. टोटो निवासी जबेजा खातून ने बकरी पालन के लिए लिया गया लोन चुकाने में कठिनाई का हवाला देते हुए लोन माफी कराने की मांग की. इसके अलावा रोजगार, आवास योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदकों ने उपायुक्त को आवेदन समर्पित किया. इस पर उपायुक्त ने आवेदकों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel