गुमला. दान सेतु संस्था के फाउंडर प्रशांत उन्नीकृष्णन की पहल से सिलम घाटी स्थित वृद्धा आश्रम में रहने वाले 30 वृद्धों के बीच नये कपड़े व मच्छरदानी का वितरण किया गया. साथ ही सभी वृद्धों के बीच फल, जूस समेत अन्य खाद्य सामग्री दी गयी. प्रशांत उन्नीकृष्णन ने कहा है कि दो दिन पहले मैंने गुमला के वृद्धाश्रम का दौरा किया था, जहां के वृद्धों से मुलाकात की थी. इस दौरान वृद्ध महिलाओं ने साड़ी सेट व पुरुषों ने लुंगी व टी-शर्ट की व्यवस्था करने की मांग की थी. साथ ही वृद्धाश्रम की देख-रेख कर रही संस्था ने मच्छरदानी की कमी की जानकारी दी थी. इसके बाद वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी वृद्ध महिला व पुरुषों के बीच नये वस्त्र का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में घर से निकाले व प्रताड़ित किये गये वृद्ध रह रहे हैं. यहां आकर मुझे सुकून मिला. साथ ही इन लोगों की मैं कुछ मदद कर सका. यह सब ईश्वर की कृपा है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में भी वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धों के लिए जो भी जरूरत पड़ेगा, मैं मदद करूंगा. बच्चों के माध्यम से वृद्धों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है