15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस खुशी, शांति और प्यार का पर्व : फादर निरंजन

प्रखंड के चारों पल्लियों में ख्रीस्तीय विश्वासियों ने क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

25 गुम 22 में कार्यक्रम में लोग जारी. प्रखंड के चारों पल्लियों में ख्रीस्तीय विश्वासियों ने क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. मसीही समाज के लोगों ने गिरजाघर में जाकर मिस्सा अनुष्ठान किया. कड़ाके के ठंड में सभी गिरजाघरों मे मध्य रात्रि से ही विशेष मिस्सा अनुष्ठान कर जागरण का आयोजन किया गया. यीशु के जन्म समारोह में यीशु के जन्म के पश्चात ख्रीस्तीय विश्वासियों को बालक यीशु का चुंबन कराया गया. वहीं भिखमपुर पल्ली में फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, सहयोगी के रुप में फादर ग्रेगोरी कुल्लु, फादर अमृत, फादर संजय, पारसा पारिश में फादर फिलमोन एक्का, सहयोगी के रूप मे अमित डांग, बारडीह पल्ली में फादर ललित जोन एक्का, सहयोगी के रूप में फादर अलेकजेंडर केरकेट्टा एवं जरमाना पल्ली मे फादर निरंजन एक्का व सहयोगी के रूप फादर लौरेंस टोप्पो ने मिस्सा अनुष्ठान किया. मिस्सा अनुष्ठान के बाद जरमाना पल्ली के फादर निरंजन एक्का ने ख्रीस्तीय विश्वासियों को उपदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म इस संसार में खुशी, शांति और प्यार का संदेश देने के लिए हुआ था. आज हम उनके जन्मदिन इसी उम्मीद के साथ मना रहे हैं कि लोग आपस में शांति से रहे. एक दूसरे से प्यार करें और खुश रहे. मौके सैकड़ों ख्रीस्तीय विश्वासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel