कामडारा. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना हुई. संत अलोइस चर्च कुदा में फादर गाब्रियल आइंद, फादर अजीत केरकेट्टा व फादर मंगल सोय द्वारा पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान कराया गया. वहीं संत पात्रिक उपासनालय (सीएनआइ चर्च) कामडारा में पुरोहित रेव्ह अशोक मानकी द्वारा विशेष आराधना कराया गया. इसके अलावा जीइएल चर्च कोटबो में पादरी विश्राम कंडुलना और कंडिदत एडलिन सुरीन द्वारा विशेष प्रार्थना कराया गया. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के उपरांत बाल्य प्रभु यीशु को चूमने के बाद सभी गिरजाघरों पर मसीही विश्वासियों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. वहीं रात भर कैरोल व मसीही गीतों से गुंजायमान रहां. क्रिसमस के त्यौहार को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी गिरजाघरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. रंगबिरंगी लाइटिंग से पूरा चर्च परिसर जगमगा रहा था. इधर रविवार की सुबह के वक्त सभी गिरिजाघरों पर पुनः पवित्र मिस्सा का आयोजन किया गया. क्रिसमस के त्योहार को लेकर गुरुवार को दिनभर युवक-युवतियां, बच्चे व बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

