8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिसमस कार्निवल सह शोभायात्रा निकाली गयी

रांची के गायक दल ने प्रस्तुत किये क्रिसमस गीत, नाचते-गाते चल रहे थे मसीही

गुमला. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन जिला कमेटी गुमला के तत्वावधान में रविवार को शहर में क्रिसमस कार्निवल सह शोभायात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ सिसई रोड गुमला स्थित संत इग्नासियुस स्कूल के समीप से हुआ, जो टावर चौक होते हुए थाना रोड, लोहरदगा रोड, पटेल चौक से मेन रोड होते हुए पुन: सिसई रोड संत इग्नासियुस स्कूल के समीप पहुंच कर संपन्न हुई. शोभायात्रा में काफी संख्या में युवक-युवतियों ने भाग लिया, जो क्रिसमस के गानों पर नाचते-गाते चल रहे थे. इस दौरान रांची के गायक दल ने क्रिसमस गीत प्रस्तुत किये. मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने सभी को क्रिसमस पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुश जनम पर्व और हैप्पी क्रिसमस. बिशप ने कहा कि जब प्रभु यीशु का जन्म हुआ, तो सारी दुनिया में खुशियां फैल गयी. आसमान से दूत गणों ने फूल बरसाये और स्वर्ग में परमेश्वर की महिमा के गीत गाये. उन्होंने धरती में आकर शांति का संदेश दिया. मानव जाति को प्रेम व भाईचारगी का पाठ सिखाया. क्रिसमस हमें भाईचारगी का संदेश देता है. परमेश्वर हम सभी को आशीष प्रदान करें और हमारी रक्षा करें. शोभायात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर सदर थाना प्रभारी महेंद्र करमाली दल-बल के साथ शामिल रहे. शोभायात्रा में फादर मूनसन बिलुंग, एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष सजीत पन्ना, पास्टर माइकल, जोसेफ टोप्पो, उत्तम बेक, अमित एक्का, जयमंती एक्का, अनमोल कुजूर, फादर सोमनाथ, नेहा तिर्की, परवीन तिर्की आदि शामिल थे.

आपस में प्रेम रखें और लड़ाई-झगड़ा व हिंसा से बचें : हेमंत

जेसीवाइए के अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि क्रिसमस का पावन त्योहार नजदीक है. इस त्योहार में सभी विश्वासी यीशु मसीह की भक्ति में डूब जाते हैं. यह त्योहार हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है. यीशु मसीह इस जगत पर आकर प्रेम व भाईचारगी का पाठ हमें सिखाया है. क्रिसमस हमें भाईचारगी का संदेश देता है. लेकिन वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि लोगों में प्रेम नहीं है. प्रेम सबसे बड़ी चीज है. यही बात हमें प्रभु यीशु मसीह सिखाते हैं. आपस में हम प्रेम रखें व लड़ाई-झगड़ा व हिंसा से बचे. हम मसीहियों को प्रभु के प्रेम व दया को साथ लेकर संसार में रहना है.

युवा नशा व तेज बाइक राइडिंग से बचें : अलविन

केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अलविन लकड़ा ने कहा आपस में प्रेम रखें. प्रभु यीशु मसीह मानव जाति के लिए आये थे. उन्होंने किसी धर्म की स्थापना नहीं की, बल्कि इस धरती पर उन्होंने सभी को प्रेम करना सिखाया और इंसानियत का पाठ पढ़ाया. आइये भारत देश में हम सभी मिल कर शांति, अमन व चैन कायम करने में योगदान दें और जाति व धर्म से ऊपर उठ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने युवाओं से नशापान व तेज बाइक राइडिंग से बचने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel