जारी. जारी थाना परिसर में रविवार को ईद, सरहुल व रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थानेदार आदित्य कुमार ने की. बैठक में उपस्थित सरहुल कमेटी व रामनवमी कमेटी, ईद कमेटी, शांति समिति के सभी सदस्यों, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों से सामाजिक सौहार्द्र व आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की. जुलूस व सार्वजनिक आयोजनों के लिए प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की बात कही गयी. थानेदार ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा. रामनवमी के लाइसेंस रिन्यू को लेकर कहा कि किसी भी अखाड़े या समिति को यदि नया लाइसेंस अथवा लाइसेंस रिन्यू के लिए आवेदन करना है, तो वह समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ लाइसेंस रिन्यू करने के लिए आवेदन करें. किसी तरह की घटना होती हो, तो इसकी सूचना अविलंब प्रशासन को दें. जुलूस में डीजे पर कोई विवादित या भड़काऊ गाने न बजाने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही विभिन्न अखाड़ों के रामनवमी समितियों के अध्यक्ष व सचिव को पूरी सक्रियता से अपने-अपने जुलूस का प्रतिनिधित्व करने को कहा. बैठक में ईद कमेटी, सरहुल कमेटी व रामनवमी कमेटी के सदस्यों ने सुझावों को सुना. सभी कमेटी ने अपने-अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. मौके पर तुलामन साय, संत कुमार, परशुराम सिंह, विनय सिंह, देवराज कवर, प्रीत कवर, संतोष कवर, बृज नगेशिया, बंधु कवर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है