: एनआरइपी के कामों से उपायुक्त नाराज, कहा : यदि एजेंसी काम नहीं कर रही तो उसे हटाकर नयी एजेंसी को काम सौंपे. 3 गुम 36 में डीसी प्रेरणा दीक्षित प्रतिनिधि, गुमला जिला कल्याण विभाग गुमला की समीक्षा बैठक उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छात्रवृत्ति योजना तथा साइकिल वितरण की समीक्षा में उपायुक्त ने सभी छूटे हुए बच्चों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. कल्याण विभाग के सभी विद्यालयों में पेयजल, बिजली, भवन की स्थिति, विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया. साथ ही छात्रावास एवं स्कूलों में शौचालय व पेयजल की समस्या को दूर करने की बात कही. संवेदकों के मनमाने रवैये व कार्य अपूर्ण कर छोड़ देने वालों को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप करायें. कल्याण अस्पताल नागफेनी में जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश कल्याण पदाधिकारी को दिया. साथ ही डॉक्टर एवं नर्स के लिए क्वार्टर निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की बात कही. वहीं एनआरइपी द्वारा किये जा रहे कार्यों के प्रति उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि यदि एजेंसी काम नहीं कर रही तो उसे हटाकर नयी एजेंसी को काम सौंपे और शीघ्र कार्य पूर्ण करें. बैठक में उप विकास आयुक्त, कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता माइनर इरीगेशन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

