चैनपुर. थाना क्षेत्र के किरतो गांव के पास रविवार की शाम 6:30 बजे जारी थाना क्षेत्र के बंझर गांव निवासी शुभम कुजूर (19) की सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बंझर गांव के ही दो युवक लारेंस कुजूर (20) व अश्विन बरवा (25) घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर डीएन ठाकुर ने शुभम कुजूर को मृत घोषित कर दिया. घायल लारेंस कुजूर व अश्विन बरवा को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, फिर सदर अस्पताल से दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया. डॉ डीएन ठाकुर के अनुसार दोनों घायल युवक नशे की हालत में थे. जानकारी अनुसार तीनों युवक किसी काम से टोंगो गांव गये थे, जहां से तीनों युवक एक बाइक से अपने गांव बंझर लौट रहे थे. इस दौरान किरतो गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकरायी, जिससे बाइक सवार तीनों युवकों में शुभम कुजूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उपरोक्त दोनों युवक घायल हो गये.
पत्नी लापता, सनहा दर्ज
बसिया. थाना क्षेत्र के कुड़लग्गा निवासी संतोष कुमार साहू ने पत्नी गीता देवी की गुमशुदगी को लेकर बसिया थाना मे सनहा दर्ज कराया है. संतोष साहू ने बताया कि मेरी पत्नी गीता देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह चार फरवरी को घर से निकली और अभी तक वापस घर नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन अब तक पता नहीं चला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

