गुमला. पालकोट रोड स्थित टोंगरीटोली के समीप बाइक सवार ने पेड़ में टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार बिलिंगबीरा गांव निवासी लच्छू भगत (22) व क्रूसकेला सिमडेगा निवासी ओलिवर बाखला (20) घायल हो गये. घटना रविवार शाम की है. जानकारी के अनुसार पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबीरा गांव निवासी लच्छू भगत व क्रूसकेला सिमडेगा निवासी ओलिबर बाखला किसी काम से गुमला आये थे. शाम को बाइक से अपने गांव लौटने के क्रम में टोंगरीटोली के समीप सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में पेड़ में टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर गुमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है
कार की टक्कर से छात्र घायल, भर्ती
गुमला. शहर के सिसई रोड के समीप कार की टक्कर से पैदल स्कूल जा रहा छात्र सूरज किंडो (13) घायल हो गया. सिसई रोड नदी टोली निवासी अजय उरांव ने घायल छात्र को कार से लेकर सोमवार की सुबह नौ बजे सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है. वह संत इग्नासियुस स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है. अपने दो दोस्तों के साथ नदीटोली से स्कूल आ रहा था, तभी पीछे से एक कार ने धक्का मार दिया. कार हवाई अड्डा की ओर से शहर की ओर आ रहा था. घटना की जानकारी पर विद्यालय के दो शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे, वहीं उसका इलाज कराया. छात्र घाघरा थाना के तिलसिरी गेरेटोली गांव का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

