22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ने भामाशाह की जयंती मनायी

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिला गुमला द्वारा निलेश कॉम्प्लेक्स में तेली समाज के पुरोधा महादानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी.

30 गुम 3 में संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि, गुमला राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन जिला गुमला द्वारा निलेश कॉम्प्लेक्स में तेली समाज के पुरोधा महादानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप निलेश, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शकुंतला उरांव, वरिष्ठ भाजपाई गायत्री देवी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल कुमार ने भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश कुमार लाल ने की. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार निलेश ने सभी स्वजातीय बंधुओं को आपसी मतभेद भुला कर एकजुट रहने का आह्वान किया. गुमला में भामाशाह चौक पर उनकी एक प्रतिमा लगाने का भी सुझाव दिया. जिसे सभी लोगों ने एकमत से सहमति जतायी. जिलाध्यक्ष महेश कुमार लाल ने भामाशाह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश भक्ति का जज्बा भामाशाह के योगदानों से सीखने की जरूरत है. जिलाध्यक्ष ने उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप नीलेश, गोपाल कुमार, नीलांबर साहू, मनोज कुमार मुन्ना सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किया. कार्यक्रम में मंच संचालन संजय कुमार साहू व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पदाधिकारी सरजू प्रसाद साहू ने किया. मौके पर पवन कुमार गुप्ता, संजय कुमार साहू, मुन्नीलाल साहू, सरजू प्रसाद साहू, नीलांबर साहू, अशोक कुमार मुन्ना, अजय कुमार साहू, मनोज कुमार मुन्ना, रवि शंकर साव, शशिभूषण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel