32.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो : सांसद

गुमला में बाबा साहेब की जयंती मनी, रविदास पंचायत समिति ने निकाली शोभायात्रा

Audio Book

ऑडियो सुनें

गुमला. गुमला जिले में सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मुख्य कार्यक्रम गुमला शहर के आंबेडकर नगर में हुई. मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत थे. मौके पर रविदास पंचायत समिति गुमला ने शहर में शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा आंबेडकर नगर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से गुजरते हुए परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष पहुंची, जहां सबसे पहले सांसद सुखदेव भगत ने माल्यार्पण किया. इसके बाद समाज के सभी लोगों ने माल्यार्पण किया. सांसद ने जय भीम, जय संविधान व बाबा साहेब के नारे लगाये और खुद संविधान की पुस्तक लेकर जुलूस में शामिल हुए. मेन रोड से लेकर बाबा साहेब की प्रतिमा तक सांसद पैदल चले और नारे भी लगाये. सांसद ने कहा है कि बाबा साहेब के कारण आज हम सुरक्षित व जिंदा हैं, नहीं तो यहां कुचलने वालों को कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर ने विषम परिस्थिति में शिक्षा ग्रहण कर भारत को संविधान दिये. हम इन महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ायें. कहा कि संविधान की प्रस्तावना ही संविधान का आत्मा है, जो हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है. संविधान एक दस्तावेज है, जो देश राज्य की शासन व्यवस्था चलाने में सर्वोच्च व स्वच्छ व्यवस्था है. उन्होंने बच्चों से कहा कि संविधान को अवश्य पढ़ें. समानता को जाने व संघर्ष करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें. साथ ही देश की सेवा से जुड़ कर देश को आगे बढ़ाने में योगदान दें. सांसद ने कहा है कि बाबा साहेब का कथन था शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो. मंच का संचालन प्रदीप राम ने किया. कार्यक्रम में नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, सांसद के निजी प्रतिनिधि आलोक साहू, नन्हे, तेजपाल राम, डोमन राम मोची, कुंदन राम, रमेश राम, बलीराम पासवान, अजीत राम, मोहन पासवान, विनोद पासवान, मुकेश राम, खंटू कुमार, खुटून राम, रवि कुमार राम, मुरली मनोहर प्रसाद, लखन राम, राम वृक्ष राम, सौरभ राम, अनूप राम, सुनील राम, जनक राम, संजय राम, अवधेरा राम, टुनटुन पासवान, कुंवर मोची, किशन राम, कन्नीलाल राम, डोमन राम, अमरनाथ पासवान, प्रदीप कुमार, अमरदीप कांत, अखिलेश राम, सूरज राम, रूपेश कुमार, गणेश राम, रंजीत पासवान, विनय पासवान, अदीप पासवान, संदीप पासवान, सुनील पासवान, अनिल पासवान, शंकर पासवान, दिलीप बड़ाइक, विमला देवी, सरिता देवी, चंद्रशेखर राम, अनंत राम, शक्ति राम, सन्नी कुमार, गुलाम सरवर आदि मौजूद थे.

डोमन राम ने सुनायी स्वलिखित कविता

रिटायर्ड शिक्षक डोमन राम मोची ने आंबेडकर जयंती पर स्वलिखित कविता सुनायी. उन्होंने कहा है कि आओ की पुष्पांजलि की इस घड़ी में युग पुरुष आंबेडकर को हम पुष्पांजलि अर्पित करें. उनके सपनों के भारत जो खड़ा है. नाभिकीय बारूदों पर इस दुनिया में हम दर्शन करें. किसी बॉयलर में निचोड़ा गया खून तेरा और मेरा उड़ेला गया है. उसी से यही मायने में एक इंसान पैदा करें. मौजूदा हालात और यह संगीन घड़ी, करने अमर इस जयंती को काव्य गुच्छ का सृजन करें. आओ की मनु की इस धरा में घुटते प्राणों को कुछ त्राण देने बोधिसत्व के इन उपदेशों को क्या तन-मन में संचार करें. हम पुष्पांजलि अर्पित करें.

दलित समाज के उत्थान के लिए कार्य करें : रमेश

कांग्रेस प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि बाबा साहेब की जयंती पर हम सभी धर्म, पंथ, जाति व क्षेत्र आदि से ऊपर उठ कर सही मायने में भारतीय बन कर डॉक्टर आंबेडकर के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लें. यह भारत की इस महान विभूति के प्रति हमारी सबसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने सांसद सुखदेव भगत पर भरोसा जताया कि दलित समाज के उत्थान व प्रगति की दिशा में वे कार्य करेंगे. जिसका असर धरातल पर नजर आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel