20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जंगल, नदी और पहाड़ों के बीच बसा बाघमुंडा जलप्रपात

बसिया प्रखंड में स्थित यह पिकनिक स्पॉट सैलानियों को करता है मंत्रमुग्ध, नवर्ष पर उमड़ती है भीड़

बसिया. बसिया प्रखंड स्थित बाघमुंडा जलप्रपात जंगल, नदी व पहाड़ों के बीच बसा एक अद्भुत प्राकृतिक स्थल है. यहां की मनोरम छटा सैलानियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करती है. दक्षिण कोयल नदी की इतरा कर बहती जलधारा जब पत्थरों के विशाल ढेर से टकराती है, तो उससे निकलने वाली मधुर ध्वनि कानों को सुकून देती है. यहां नदी का पानी पहाड़ों से टकरा कर तीन दिशाओं में बहता है. इसी कारण यह स्थल एक प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है. सालोंभर पर्यटकों का यहां आना-जाना लगा रहता है. हालांकि नदी की तेज धारा और तीन दिशाओं में बहते पानी का अद्भुत नजारा खासतौर पर बरसात के मौसम में देखने को मिलता है. इस स्थल की भौगोलिक बनावट ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है, जो गर्मी, सर्दी या बरसात हर मौसम में लोगों को अपनी ओर खींचती है. भौतिक सुख-सुविधाओं के अभाव के बावजूद यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

गोल्डन ट्राइंगल बढ़ाता है आकर्षण

बाघमुंडा जलप्रपात के प्रवेश द्वार पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, रास्ते में पड़ने वाला महादेव कोना और पास का धनसिंह टोला जलाशय इन तीनों को जोड़ने पर एक गोल्डन ट्राइंगल बनता है. यही वजह है कि यह क्षेत्र स्वतः ही एक संभावित विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल का आभास कराता है. नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं,कैसे पड़ा नाम बाघमुंडा : कोयल नदी जब पत्थरों के विशाल ढेर से टकरा कर सात धाराओं में बंट जाती है और तीन अलग-अलग दिशाओं में बहती है, तो इसी पत्थरों के बीच एक ऐसा पत्थर है जो बाघ के सिर के आकार का प्रतीत होता है. नदी का पानी इस पत्थर से टकरा कर नीचे गिरता है. इसी कारण इस जलप्रपात का नाम बाघमुंडा पड़ा.

बाघमुंडा जलप्रपात तक कैसे पहुंचें

बाघमुंडा जलप्रपात गुमला से लगभग 50 किमी और रांची से 70 किमी दूर है.

खूंटी और सिमडेगा जिले से इसकी दूरी क्रमशः 40 किमी और 60 किमी है.

खूंटी-सिमडेगा मार्ग पर स्टेट हाइवे से लगभग दो किमी अंदर कच्ची सड़क है, लेकिन आसानी से पहुंचा जा सकता है.

पिकनिक के लिए सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित है.

यह स्थल घने जंगल व पहाड़ों के बीच स्थित है. यहां ठहरने की व्यवस्था नहीं है, इसलिए पर्यटक खूंटी या गुमला में रुक सकते हैं.

आपात स्थिति में यहां करें संपर्क

एसडीपीओ, बसिया : 9471182118बसिया थाना प्रभारी : 9431706211

प्रभात खबर : 7004243637

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel