गुमला. डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में मंगलवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीडीसी ने आवेदकों से मुलाकात कर उनकी व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं को सुना. मौके पर आवेदकों ने भूमि विवाद, म्यूटेशन व राजस्व संबंधी प्रकरण, पेंशन से संबंधित मामलों, प्रधानमंत्री आवास योजना, योजनाओं से संबंधित आवेदन, श्रम एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े मुद्दे, धोखाधड़ी, पारिवारिक विवाद, पैन कार्ड, राशन कार्ड व आधार लिंकिंग जैसी समस्याओं को रखा. डीडीसी ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्या को सुन मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन कराया और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित रहा. उसे संबंधित विभाग को अग्रसारित कर निर्देश दिया कि सभी प्रकरणों का कानूनी प्रावधानों व प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. कहा कि गंभीर व लंबित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग की जाये और समाधान प्रक्रिया में पारदर्शिता व संवेदनशीलता बरती जाये.
नये बैच में नामांकन शुरू
गुमला. एसएससी जीडी की नयी भर्ती अधिसूचना जारी होने के बाद गुमला जिला मुख्यालय स्थित गुरुकुल शिक्षण संस्थान में एसएससी जीडी की तैयारी के लिए नया बैच आठ दिसंबर से शुरू किया जा रहा है. नये बैच में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. यह जानकारी निदेशक रवींद्र सिन्हा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

