20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननबैंकिंग में जमा पैसे जल्द नहीं मिले, तो होगा आंदोलन : विजय

झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच की बैठक

चैनपुर. झारखंड नवनिर्माण दल व ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र के बैनर तले प्रकाश उरांव, फबियानुस सारस व नीलिमा कुजूर के संयुक्त नेतृत्व में सहारा इंडिया समेत सभी ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे का जल्द भुगतान के लिए केंद्र व राज्य सरकार को करना होगा जैसे आक्रोशपूर्ण नारे के साथ चैनपुर बरवे मैदान से जुलूस निकाल कर चैनपुर ब्लॉक के समक्ष प्रदर्शन किया गया. मुख्य अतिथि जेएनडी के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि सभी ननबैंकिंग कंपनियों में जमा पैसे जल्द नहीं मिले, तो आंदोलन को हम मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि विभिन्न ननबैंकिंग कंपनियों में पैसा जमा करने वाले एकजुट नहीं होंगे, तब तक भुगतान संभव नहीं है. केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि मेहनत का जमा पैसा लोगों को दिलाना सरकार की जिम्मेवारी है. गुमला में होनेवाली 23 फरवरी को शिविर व पांच मार्च को जिला मुख्यालय गुमला में विशाल चेतावनी मार्च को सफल बनाने व बजट सत्र के दौरान 19 मार्च को रांची में आयोजित विधानसभा मार्च को सफल बनाने की अपील की. जुलूस के बाद बीडीओ के माध्यम से जल्द भुगतान संबंधी मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया. 25 फरवरी को चैनपुर, डुमरी व जारी प्रखंड के जमाकर्ता को लेकर चैनपुर हाई स्कूल बरवे मैदान में दिन के 11 बजे से सम्मेलन आयोजित करने के अलावा कई कार्यक्रमों की घोषणा की गयी. मौके पर पूरन सिंह, राजकुमार राय, सुनील मिंज, संदीप केरकेट्टा, मनोज बाखला, जॉन मिंज, नीलिमा कुजूर, हेमा कुजूर, कमला देवी, विनीता देवी, सरोज देवी, सुषमा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें