गुमला. गुमला जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल आंजनधाम को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव (युवा दिवस) पर 12 जनवरी को आंजनधाम में एक शाम आंजनधाम महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. यह महोत्सव लगातार बीते तीन वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को होटल बिंदेश में महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता की. आंजनधाम महोत्सव कार्यक्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित दिवाकर पाठक ने कहा कि गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिले में स्थित अनेक धार्मिक और पौराणिक स्थल आदि काल से धार्मिक आस्था के केंद्र रहे हैं. ये स्थल यहां के आदिवासी, असुर जाति एवं वनवासी-मूलवासियों की सभ्यता, संस्कृति और प्राचीन मान्यताओं के प्रतीक हैं. उन्होंने बताया कि रामरेखा धाम, टांगीनाथ धाम, सिरासीता धाम, केतुकाधाम, देवश्वरी महादेव, रुद्रपुर मंदिर, हीरादह, वासुदेवकोना, द्वारसेनी, पालकोट पंपापुर पहाड़, देवगांव गुफा, उमड़ा पहाड़, महादेव मंडा बसिया, बानपुर शिव मंदिर कामडारा, अमरोली पहाड़ गांव शिव मंदिर, कमलेश्वरधाम, भरनो दारी पहाड़, नवरत्नगढ़, कपिलनाथ मंदिर सिसई, चिरैयानाथ मंदिर, नागफेनी जगन्नाथ मंदिर, मुड़हर पहाड़ खुखरा, अखिलेश्वर धाम, खकपरता मंदिर कोरांबे, चंदवा गड़गांव, हापामुनी महामाया मंदिर, देवाकी धाम, पांच पांडव पहाड़, महादेव रंगनाथ मंदिर समेत अनेक पौराणिक स्थल इस क्षेत्र की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि इस भूमि से श्रीराम, भगवान शिव और भगवान परशुराम का अद्वितीय इतिहास जुड़ा हुआ है, वहीं आंजनधाम शक्ति के देवता बजरंगबली की जन्मस्थली है. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद मिश्रा ने बताया कि 12 जनवरी को आंजनधाम में भव्य पूजन के पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भव्य भंडारा व भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर देशभर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. उन्होंने अधिक से अधिक सनातन धर्मावलंबियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय संयोजक अरविंद मिश्रा, विहिप अध्यक्ष अजय सिंह राणा, राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कुमार सिंह, सुरेश भगत, बिरजू सिंह, बजरंग दल के मुकेश सिंह, कुमार विजय भारत, विनीत कुमार, सुशील कुमार पन्ना, शारदा राम, पवन भगत व संतोष यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

