बिशुनपुर. बिशुनपुर प्रखंड के बनारी कोयल नदी के समीप रविवार की अहले सुबह मवेशी से लदा पिकअप वाहन पलट गया. मौके पर एक मवेशी तस्कर मोहम्मद इजराइल का गिरफ्तार किया गया. वहीं गाड़ी से नौ पशु को जब्त कर ग्रामीणों के बीच वितरण कर दिया. जानकारी के अनुसार मवेशी से लदा एक पिकअप वाहन तस्करी के लिए छत्तीसगढ़ से होते हुए झारखंड प्रवेश किया. इसकी जानकारी डुमरी थाना प्रभारी को मिली, तो वह उक्त पशु से लदा वाहन को पकड़ने का प्रयास किया. परंतु पुलिस को चकमा देते हुए पिकअप वाहन गुरदरी थाना क्षेत्र की ओर बढ़ने लगा. इसकी जानकारी गुरदरी थाना प्रभारी धीरज सिंह को मिलने पर उन्होंने भी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. परंतु चालक गाड़ी नहीं रोका. वह तेज रफ्तार से गाड़ी को बिशुनपुर थाना क्षेत्र की ओर भगाने लगा. तभी गुरदरी पुलिस ने घटना की जानकारी बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह को दी, तो राकेश सिंह ने बनारी कोयल नदी में बने पुल पर बॉक्साइट ट्रक से सड़क को जाम कर दिया. इस बीच तेज रफ्तार में आगे से आ रहे पिकअप ने देखा कि पुलिस द्वारा रोड जाम कर दिया गया है, तो वह अचानक गाड़ी को घुमा कर नदी की ओर भगाने का प्रयास किया. तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. गाड़ी में सवार चालक समेत दो लोग फरार हो गये, जबकि एक पशु तस्कर जशपुर निवासी मोहम्मद इसराइल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं गाड़ी से नौ पशु को भी जब्त किया गया. हालांकि गाड़ी पलटने के कारण दो मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. गुरदरी पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी पशु तस्कर से पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है