गुमला. मॉर्निंग स्टार्स सीसी के कप्तान श्रीकांत शुक्ला की हैट्रिक की बदौलत टीम ने अपना पहला मैच जीत पूरे अंक अर्जित किये. मैच में मॉर्निंग स्टार्स ने पावर हीटर्स को 39 रन से पराजित किया. श्रीकांत को मैन ऑफ द मैच दिया गया. शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में चल रहे गेट टू गेदर सीजन-पांच क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को तीन मुकाबले हुए. पहला मुकाबला फ्लाइंग फलकॉन्स व सरंगो सुपर स्टार्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्लाइंग फलकॉन्स की टीम ने आठ ओवर में दो विकेट खोकर 145 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें कमल कुमार ने 60 व सचिन के तूफानी 58 रनों की पारी खेली. जवाबी पारी खेलने उतरी दी सरांगो सुपर स्टार्स की टीम आठ ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बना सकी. सरांगो सुपर स्टार्स की ओर से अभिषेक ने 14 बॉल में 20 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरा मुकाबला मॉर्निंग स्टार्स और पावर हीटर्स के बीच खेला गया. मॉर्निंग स्टार्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 95 रन बनाये, जिसमें केतन शेखर ने 36 रन की पारी खेली. जवाबी पारी खेलने उतरी पावर हीटर्स की टीम 7.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 56 रन ही बनाये. तीसरा मुकाबला 7-इलेवन और फ्लाइंग फलकॉन्स टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 7-इलेवन की टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 119 रन बनाये, जिसमें कुंदन उरांव ने 29 व संतोष ने 25 रन की पारी खेली. जवाबी पारी खेलने उतरी फ्लाइंग फलकॉन्स की टीम निर्धारित आठ ओवर में 110 रन बनाये, जिसमें शादाब खान ने 41 रनों की पारी खेली. मौके पर आयोजन समिति के जितेंद्र सिंह, ओमशंकर सिंह, मनोज चौधरी, सुनील सिंह, लाल शेखरनाथ शाहदेव, सिद्धेश्वर सिंह, सौरभ कुमार अंकित, शशि रंजन, पुनीत सोनी, विनीत नाग, मधुसूदन उरांव, प्रबल सिंह, जय सिंह, झुन्नू सिंह, शुभम सिंह, आनंद भारती सहित खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है