गुमला. गुमला डालसा ने शहर के बस स्टैंड समेत आसपास जगहों पर बढ़ी ठंड को देखते हुए बेसहारा व रात्रि में घूमने-फिरने वाले विक्षिप्त लोगों समेत बिना आशियाना के विभिन्न हिस्सों जैसे बस स्टैंड, चौक-चौराहों के पास रात्रि में अपना डेरा डाले लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश धुव्र चंद्र मिश्र व सचिव राम कुमार लाल गुप्ता ने कंबल वितरण कर किया. ललित उरांव बस स्टैंड गुमला में विक्षिप्त लोगों, वृद्धों व जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिला जज ने कहा कि ठंड से बचने के लिए सरकार द्वारा कंबल वितरित किया जा रहा है. साथ ही हर जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. मौके पर स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, एलएडीसी के प्रमुख डीएन ओहदार, बिंदेश्वर गोप, डालसा कर्मचारी प्रकाश कुमार पांडे तथा पीएलवी प्रेम कुमार साह उपस्थित थे.
रैन बसेरा व आश्रय गृह का किया निरीक्षण
झालसा के आदेशानुसार एवं जिला जज ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देश पर अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला राम कुमार लाल गुप्ता ने मंगलवार को गुमला में चल रहे रैन बसेरा का निरीक्षण किया. सचिव ने गुमला के खड़िया पाड़ा व बड़ाइक मुहल्ला में अवस्थित रैन बसेरा व आश्रय गृह में सरकार द्वारा मिल रहे सारी सुविधाओं के विषय में जानकारी ली. उन्होंने रैन बसेरा के पदाधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि रात्रि में ठहरने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. किसी प्रकार की परेशानी होने पर हमें तुरंत सूचित करें. सचिव ने पदाधिकारी से मिल कर रात्रि में विश्राम करने वालों का रहन-सहन व्यवस्था आदि की जानकारी ली. उन्होंने नगर परिषद के प्रशासक को जगह-जगह पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है, ताकि लोगों को रात्रि में ठंड में दिक्कत न हो. निरीक्षण में नप प्रशासक मनीष कुमार, स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, नगर परिषद गुमला की विमला देवी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

