भरनो. प्रखंड कार्यालय भरनो में सोमवार को डे-बोर्डिंग वॉलीबॉल के खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल कोच रेशमा बानो की अगुवाई में नशीली पदार्थ व नशा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम चलाया. कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खैनी, गुटखा, शराब, ड्रग्स के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी. बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हमारे समाज में नशापान चाहे जिस तरह का हो यह एक अभिशाप की तरह है. इससे परहेज करें और दूसरों को भी परहेज करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा के ये सबका दायित्व बनता है कि नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक करें. बीडीओ ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाली बच्चियों की प्रसंशा की. मौके पर पंसस जहांगीर आलम, सीआइ शाहिद अनवर, नीलकंठ कश्यप, डॉक्टर अमरेश नारायण सिन्हा, महिला सुपरवाइजर उर्मिला कुमारी, समाजसेवी सुधीर ओहदार, मुकेश सिंह, कोच रेशमा बानो समेत प्रखंड व अंचल कर्मी मौजूद थे.
पालकोट में लगा आम महोत्सव
पालकोट. प्रखंड कार्यालय सभागार में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड की सभी 14 पंचायतों के लाभुक किसानों ने आम महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ विजय उरांव, प्रखंड प्रमुख सोनी लकड़ा व जिप सदस्य सुकांति देवी ने किया गया. आम महोत्सव में प्रखंड के किसानों ने आम की विभिन्न प्रजातियों को पेश किया. इसमें मालदा, आम्रपाली, हिमसागर, मल्लिका आदि आम प्रजाति को किसानों ने पेश करते हुए बिक्री की. मौके पर बीपीओ हरीश कुमार प्रजापति समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

