चैनपुर. डीडीसी दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में शनिवार को साप्ताहिक ई-जनशिकायत कार्यक्रम हुआ. इसमें भरनो व चैनपुर प्रखंड के लोग ऑनलाइन जुड़ कर अपनी समस्याओं को रखा. इन दोनों प्रखंडों से लगभग 20 आवेदकों ने आवास, भूमि विवाद, जलमीनार मरम्मत, पेयजल समस्या, ट्रांसफाॅर्मर, सड़क निर्माण, पेंशन योजना, जन्म प्रमाण पत्र जैसी समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. डीडीसी ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ को नागरिकों की समस्याओं के समाधान के संबंध में निर्देश दिये. छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है. 26 अप्रैल को सिसई व बसिया प्रखंड के नागरिकों के लिए जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया जायेगा.
पेयजल समस्या होने पर कंट्रोल रूम को दें सूचना : बीडीओ
पालकोट. बीडीओ विजय उरांव ने शनिवार को मुखिया, पंचायत सेवक, स्वयं सेवक व जल सहियाओं के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने पेयजल समस्या को लेकर लोगों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी में सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेयजल समस्या व शिकायत को लेकर प्रखंड कार्यालय में कंट्रोल रूम का गठन किया गया. लोगों की पेयजल की समस्या व किसी प्रकार की शिकायत को लेकर 79039513979 व 7462894909 मोबाइल नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा एक शिकायत पंजी का संधारण किया गया है, जिसमें पेयजल संबंधी समस्या दर्ज की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि कोई भी गांव, टोले व मोहल्ले में पेयजल संबंधी समस्या या चापानल, जलमीनार खराब हैं तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दें. बैठक में जेइ बुधराम भगत, जेइ सुदाम यादव, बीपीआरओ राम लखन सिंह यादव, सतीश जायसवाल, रूपधारी साहू, राम रतन मिंज, राम कुमार पुरी, बिरसा सोरेंग, अर्जुन भगत, कारलूस लकड़ा, सोमरा पहान, लालमती कुमारी, अनिल भगत, षष्ठी देवी, ज्योति लकड़ा, पूनम एक्का, कांति केरकेट्टा, जुसफीन टेटे मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है