रायडीह. रायडीह प्रखंड मुख्यालय के बाजारटांड़ बस्ती में रंजीत सिंह की 19 वर्षीय बेटी आयशा कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका का घर केमटे पंचायत के लाटू गांव है. वह एसएस टेन प्लस टू उवि रायडीह की छात्रा थी. प्रखंड मुख्यालय में वह किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करती थी. छात्रा ने क्यों आत्महत्या की. इसका पता नहीं चला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आयशा कुमारी जिस घर में किराये पर रहती थी. उसी घर में उसकी अन्य दो सहेली भी किराये पर रहती है. आयशा ने मंगलवार को सहेलियों से स्कूल नहीं जाने की बात की. जब दोनों सहेलियां स्कूल जाने लगी, तब आयशा ने अपनी सहेलियों से कहा कि तुमलोग स्कूल जाओ मैं गुमला पार्क घूमने जा रही हूं. इसके बाद दोनों सहेलियां स्कूल चली गयी. स्कूल से जब वापस आयी, तो देखी कि आयशा किराये के मकान के अपने कमरे में हुक पर प्लास्टिक रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है. इसकी सूचना पड़ोसियों को दी गयी. इसके बाद घटना की जानकारी रायडीह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर रायडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

