प्रज्ञा केंद्र चलाने वाली दिव्यांग युवती से 20 हजार की ठगी

पीड़ित युवती ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से लगायी मदद की गुहार
भरनो. प्रखंड की मारासिली पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र चलाने वाली वाली दिव्यांग युवती बिमला कुमारी से दो युवकों ने 20 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये. घटना शनिवार को लगभग 11 से 12 बजे की है. बिमला अपने घर महुगांव में रह कर अपना कार्य कर रही थी. इस दौरान एक सफेद स्कूटी से दो युवक उसके घर पहुंचे. उस समय बिमला घर पर अकेली थी. दोनों युवकों ने बिमला से कहा कि हमें 20 हजार रुपये कैश निकालना है. बहुत जरूरी है. उन्होंने फोन पे से बिमला के स्कैनर में फर्जी ऐप से पैसा डाला और सक्सेस का मैसेज दिखाया. इसके बाद बिमला ने मैसेज चेक कर कहा कि अभी तक उसके एकाउंट में पैसा नहीं आया है. तब दोनों युवकों ने कहा कि सर्वर की वजह से मैसेज नहीं दिखा रहा है. मैसेज बाद में आयेगा. दोनों युवकों खुद को भरनो का रहने वाला बताया बिमला को एक मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि मैसेज नहीं आयेगा, तो इस नंबर पर फोन कर लेना है. इसके बाद भी बिमला ने विरोध किया और पैसा देने से इंकार कर दिया. इस पर दोनों युवकों ने बिमला से 20 हजार रुपये लेकर निकल गये. बिमला दिव्यांग व अकेली होने के कारण उनको रोक नहीं पायी. इसके बाद जब देर रात तक मोबाइल में 20 हजार रुपये आने का मैसेज नहीं आया, तो बिमला ने युवकों द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर फोन लगाया. तब उसे ठगे जाने का पता चला. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पहले मारासिली पंचायत भवन गये थे, जहां प्रज्ञा केंद्र बंद होने पर ग्रामीणों से पूछ कर बिमला के घर पहुंचे थे. बिमला ने इसकी जानकारी पुलिस व मुखिया को दी है. इस संबंध में बिमला ने थाना में आवेदन देकर मदद करने की गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि बिमला दोनों पैरों से दिव्यांग है. लेकिन उसने अपनी दिव्यांगता को हरा कर न सिर्फ स्वयं आत्मनिर्भर बनी, बल्कि अपने माता-पिता का भरन-पोषण भी करती है. बिमला बैंक ऑफ इंडिया की बैंक मित्र भी है. पंचायत भवन में प्रमाण पत्र बनाने के अलावा पैसे जमा व निकासी का काम भी करती है. प्रशासन ने उसे बैटरी चलित रिक्शा दी है, जिससे प्रतिदिन गांव से भरनो बैंक आकर अपना कार्य करती है. बिमला से ठगी की सूचना पर पूरे गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




