12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में भाकपा माओवादी का फरमान : विमरला बॉक्साइड माइंस को बंद करें कंपनी

!!प्रतिनिधि!! गुमला : घाघरा प्रखंड के विमरला बॉक्साइड माइंस को भाकपा माओवादी ने बंद करने की धमकी दी है. माइंस बंद नहीं करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दिया है. ट्रक मालिक, चालक, ऑपरेटर को विमरला माइंस क्षेत्र से बॉक्साइड ढुलाई बंद करने की अपील किया है. माओवादियों ने यह फरमान पोस्टर साटकर जारी किया […]

!!प्रतिनिधि!!

गुमला : घाघरा प्रखंड के विमरला बॉक्साइड माइंस को भाकपा माओवादी ने बंद करने की धमकी दी है. माइंस बंद नहीं करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दिया है. ट्रक मालिक, चालक, ऑपरेटर को विमरला माइंस क्षेत्र से बॉक्साइड ढुलाई बंद करने की अपील किया है. माओवादियों ने यह फरमान पोस्टर साटकर जारी किया है. रविवार की रात को माओवादियों ने कई स्थानों पर पोस्टर साटा है. जिसमें माओवादियों ने कहा है कि विमरला माइंस क्षेत्र में कंपनी के अधिकारी जनता की समस्याओं को देखते हुए बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराये. अगर सुविधा उपलब्ध नहीं करा सकते तो माइंस बंद कर दें. माओवादियों ने कहा है कि जबतक बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं होता है. तबतक विमरला क्षेत्र में बॉक्साइड माइंस का उत्खनन व परिवहन कार्य बंद रहेगा.
ये सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
विमरला माइंस क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी गांव में चिकित्सा, पेयजल, सिंचाई एवं शिक्षा आदि का समुचित व्यवस्था करने की अपील किया है. जहां सड़क नहीं है. वहां सड़क बनवाने व जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए कहा है. जमीन के मालिक को उचित मुआवजा एवं परिवार के हर सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग की है.
इन स्थानों पर पोस्टर साटा गया है
माओवादियों ने मुख्य चौक, विमरला मोड़, मलगो बगीचा टोली, हाइवे स्थित बिजली पोल, आदर टंगराटोली स्थित पोल पर प्रिंटेड पोस्टर चिपकाया है. यहां तक कि विमरला माइंस के बोर्ड में भी पोस्टर साटा हुआ था.
सीआरपीएफ ने पोस्टर बरामद की
पोस्टर साटे जाने की सूचना पर पुलिस हरकत में आयी. आदर सीआरपीएफ कैंप के जवान विमरला पहुंचकर पोस्टर को बरामद किये हैं. सुबह को ही सभी पोस्टर बरामद किया गया. उस इलाके में पुलिस ने छापामारी अभियान भी चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें