नगरउंटारी में क्रॉसिंग के पास चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया
Advertisement
अजय प्रसाद आसनसोल से गढ़वा आ रहे थे
नगरउंटारी में क्रॉसिंग के पास चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया ट्रेन से गिर कर हुए घायल, इलाज के लिए गढ़वा ले जाने दौरान मौत गुमला से 17 बंदूक, केन बम व िवस्फोटक बरामद गुमला : गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के रेहलदाग गांव स्थित मोरशेरवा जंगल से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया […]
ट्रेन से गिर कर हुए घायल, इलाज के लिए गढ़वा ले जाने दौरान मौत
गुमला से 17 बंदूक, केन बम व िवस्फोटक बरामद
गुमला : गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के रेहलदाग गांव स्थित मोरशेरवा जंगल से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने सरेंडर कर चुके भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर मदन यादव की निशानदेही पर कार्रवाई की है. पुलिस को जंगल से करीब 17 बंदूक, केन बम, आइइडी, तार व प्लास्टिक के बोरे में बंधे विस्फोटक मिले हैं. पुलिस गांव में करीब चार घंटे रुकी और बरामद हथियारों को तीन बोरे में भर कर ले गयी़ दो दिन पहले भी पुलिस ने मोरशेरवा जंगल से ही नक्सली चंदरू उरांव की निशानदेही पर हथियारों की बरामदगी की थी़
चार वाहन से आयी थी पुलिस : ग्रामीणों के अनुसार,
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे के बीच चार गाड़ी से पुलिस फोर्स रेहलदाग गांव आयी़ नक्सली मदन यादव भी उनके साथ था़ पुलिस ने मदन यादव को गाड़ी से उतारा और पैदल ही जंगल में ले गयी़ वहां मदन के बताये स्थानों पर पुलिस के साथ गये मजदूरों ने खुदाई की और जमीन के अंदर प्लास्टिक में बांध कर छिपाये गये हथियारों को बरामद किया.
गुमला से 17 बंदूक…
हालांकि, गुमला पुलिस को हथियार बरामद होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं सूत्रों के अनुसार, अब भी पुलिस के 100 जवान इलाके में छापामारी अभियान में जुटे हैं.
मदन को लेकर घूम रही है पुलिस : 25 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली नकुल यादव व 10 लाख के इनामी मदन यादव ने बुधवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर किया था़ पुलिस नकुल को गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. मदन व चंदरू को लेकर रेहलदाग गांव में छापामारी कर रही है. सूचना है कि रेहलदाग के बाद पुलिस मदन को लेकर लोहरदगा जिला के पेशरार इलाके में भी हथियार खोजने जायेगी़
चार-पांच नक्सली और करेंगे सरेंडर
नकुल व मदन के सरेंडर करने के बाद अभी बिशुनपुर का इलाका पूरी तरह नक्सलियों से मुक्त हो गया है. सूचना है कि नकुल के साथ घूमने वाले चार-पांच लोग और सरेंडर कर सकते है़ं इसके लिए नकुल व मदन के माध्यम से पुलिस नक्सलियों से संपर्क साधे हुए है़
सरेंडर किये नक्सली मदन यादव की निशानदेही पर जंगल में खुदाई
17 बंदूक, केन बम, आइइडी, तार, बोरे में बंधे विस्फोटक मिले
अब भी करीब 100 जवान जंगल में छापामारी अभियान में जुटे हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement