21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौतियों का सामना करने से न डरें

गुमला : प्रभु यीशु के दुखभोग का पर्व गुड फ्राइडे गुमला में मनाया गया. इस अवसर पर गुमला धर्मप्रांत के सभी 38 गिरजाघरों में क्रूस की उपासना हुई. मुख्य कार्यक्रम संत पात्रिक महागिरजाघर में हुआ. गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा ने कहा कि ईसा ने समस्त मानव जाति की मुक्ति के लिए क्रूस पर […]

गुमला : प्रभु यीशु के दुखभोग का पर्व गुड फ्राइडे गुमला में मनाया गया. इस अवसर पर गुमला धर्मप्रांत के सभी 38 गिरजाघरों में क्रूस की उपासना हुई. मुख्य कार्यक्रम संत पात्रिक महागिरजाघर में हुआ. गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल लकड़ा ने कहा कि ईसा ने समस्त मानव जाति की मुक्ति के लिए क्रूस पर अपने प्राण न्योछावर कर दिये. हमें पाप और मृत्यु की दासता से मुक्त करने के लिए यीशु ने मरना स्वीकार किया, ताकि हमें नया जीवन प्राप्त हो. इसलिए हमें भी दूसरों के प्रति परोपकार के लिए हर चुनौती का सामना करने को तत्पर रहने की आवश्यकता है.
दु:खभोग कथा का पाठन किया
कार्यक्रम में पुरोहितों व ब्रदरों ने ईसा के दु:खभोग कथा का पठन किया. झांकी प्रस्तुत की गयी. यीशु के रूप में सुमित तिर्की, मरियम के रूप में रीमा एक्का, योहन मारवीन टोपनो, शिखा, सिमोन रोहित बाड़ा, सैनिक के रूप में पात्रिक केरकेट्टा, जॉन विनय, अमन टोपनो, दामियन टोपनो, ज्योतिष सहित अन्य युवाओं ने झांकी प्रस्तुत की.
कार्यक्रम में संत इग्नासियुस हाई स्कूल के फादर रेक्टर ख्रिस्टोफर लकड़ा, गुमला धर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर सीप्रियन कुल्लू, पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, फादर इरेनसियुस मिंज, फादर रामू भिंसेंट मिंज, फादर अमृत तिर्की, फादर जोन अलबर्ट बाड़ा, फादर बरनाबस, फादर मरियानुस, फादर अनुरंजन हासा पूत्तिर्, फादर अंसेलम, फादर मनोहर खोया, फादर प्रफुल्ल, फादर फ्लोरेंस गुड़िया, फादर पॉल केरकेट्टा, फादर नीलम एक्का, प्रोवेंसियल सिस्टर मटिल्डा हांसदा, सिस्टर निर्मला, सिस्टर हिरमीला, सिस्टर अनुरंजना, सिस्टर शीला, सिस्टर सारिका मिंज, सिस्टर उषाप्रभा तिर्की, सिस्टर जीवंती, सिस्टर अजीता टेटे, सिस्टर एलिजाबेथ, सिस्टर सिसिया, सिस्टर लीली ग्रेस आइंद व सिस्टर मारिया सहित दर्जनों पुरोहित तथा संत अन्ना व उर्सुलाइन की धर्मबहनें और कई ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें