Advertisement
जन्मदिन पर गाड़ी खरीदनेवाला था सालिग
सात अप्रैल को 20वां जन्मदिन था हत्या के विरोध में सड़क जाम रखा गुमला : गुमला शहर के रजा कॉलोनी निवासी सालिक को बुधवार की रात को उसकी प्रेमिका अपनी स्कूटी पर बैठा कर अपने घर सोसो ले गयी. उसके बाद सालिक की जम कर पिटाई की गयी, जिससे वह अधमरा हो गया और बाद […]
सात अप्रैल को 20वां जन्मदिन था
हत्या के विरोध में सड़क जाम रखा
गुमला : गुमला शहर के रजा कॉलोनी निवासी सालिक को बुधवार की रात को उसकी प्रेमिका अपनी स्कूटी पर बैठा कर अपने घर सोसो ले गयी. उसके बाद सालिक की जम कर पिटाई की गयी, जिससे वह अधमरा हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी. हत्या से रजा कॉलोनी के लोग गुस्से में हैं. हत्या के संबंध में मृतक के पिता मिन्हाज ने थाने में आवेदन दिया है. आवेदन मेंं कहा है कि बुधवार की रात सालिक को फोन आया, तो वह थोड़ी देर बाद आने की बात कह बाइक लेकर घर से निकला. कुछ देर के बाद सालिक ने बाइक किसी दूसरे युवक के हाथ से घर भेजवा दिया और सालिक खुद एक लड़की व लड़का के साथ स्कूटी से सोसो चला गया. इसी बीच रात को कुछ लोग घर पर आये और बताया कि सालिक की पिटाई की गयी है. वह सोसो स्थित रजनी (बदला नाम) के घर में अधमरा पड़ा हुआ है.
सालिक को वहां से लाने के लिए हमलावर एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. इस सूचना पर परिजनों ने थाना से संपर्क किया और पुलिस को साथ लेकर सोसो पहुंचे. जहां रजनी के घर के आंगन में सालिक अधमरा पड़ा हुआ था. उसे तुरंत रांची ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement