जरमना पल्ली में चैनपुर भिखारिएट महिला संघ ने रैली निकाली
जारी(गुमला) : जारी प्रखंड के जरमना पल्ली में चैनपुर भिखारिएट महिला संघ की रैली रविवार को हुई.इस अवसर पर सुबह विशेष मिस्सा पूजा डीन फादर पीटर तिर्की की अगुवाई में हुई़ डीन फादर पीटर ने अपने संदेश में कहा कि चर्च को सुंदर, पवित्र व सुदृढ़ बनाने के लिए माताओं को पवित्र विवाह के प्रशिक्षण पर जोर देना पड़ेगा.
प्रत्येक रविवार को परिवारों में शाम की प्रार्थना में माताएं पूरे परिवार के साथ प्रार्थना करें. हम माताएं ईसा मसीह के शिक्षा का संदेश वाहक बनें. मिस्सा के पश्चात रैली में मुख्य अतिथि फादर केरोबिन तिर्की ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट अधिनियम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीएनटी के तहत हम आदिवासियों को अपने जल, जंगल व जमीन को बचाना है. हम आदिवासी के लिए जल, जंगल व जमीन जीवन के रूप में है. इसी में हमारा अस्तित्व है. वर्तमान सरकार हमें अपने हक व अधिकार से वंचित करना चाहती है. हम इसका पूरजोर विरोध करते हैं.
हम जुलूस निकाल कर अपनी ताकत सरकार को दिखायेंगे. पुष्पा टेटे ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट हमारा सुरक्षा कवच है. जो सरकार हमारी सुरक्षा कवच को तोड़ेगी उसका हम विरोध करते हैं. मौके पर फादर फबियानुस टेटे, फादर लाजरूस बेग, फादर प्रकाश टेटे, फादर वाल्टर कुजूर,फादर निकोलस सोरेंग, फादर जेम्स टोप्पो, फादर मेलक्योर तिर्की, सिस्टर रेजिना बेक, सिस्टर ओलिभा कांता, फर्नाडिस, सिस्टर इरमा बरवा, प्रमुख पुष्पा लकड़ा, अनुप संजय टोप्पो सहित सैकड़ों की संख्या में ख्रीस्तीय धर्मावलंबी मौजूद थे.