गुमला : गुमला जिले के घाघरा मुख्य चौक के समीप शनिवार दिन के 11.30 बजे एक युवक छूरा सेअपना गला रेत कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा. युवक द्वारा अपना गला रेतते देख दो बच्चे गिर कर बेहोश हो गए. आवाज सुन पहुंचे लोगों ने युवक को गला रेतने से रोका, लेकिन तबतक युवक के गले का कुछ हिस्सा कट गया है. उसे घाघरा अस्पताल में रखा गया है.
युवक ने अपना नाम समरू नगेशिया बताया. घर रायडीह ब्लॉक के सुगाकाटा गांव है. युवक ने बताया कि वह और उसकी पत्नी घरेलू विवाद से तंग आकर अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या करने निकले हैं. युवक की इस सूचना पर पुलिस उसकी पत्नी को खोज रही है.