Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तारीखों में जन्में लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका स्वभाव काफी ज्यादा निडर होता है. इस मूलांक के लोगों की एक खासियत होती है कि इन्हें किसी भी चीज से डर नहीं लगता है और ये बेखौफ होकर किसी भी काम को पूरा करते हैं. ये लोग अपने जीवन में कुछ ऐसे कामों को भी आसानी से कर जाते हैं जिनके बारे में एक साधारण इंसान कभी सोच भी नहीं सकता है. तो चलिए इस मूलांक के लोगों के बारे में बाकी सभी बातें जानते हैं विस्तार से.
किस मूलांक के लोग होते हैं निडर और बेखौफ
आज हम जिस मूलांक के लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनका मूलांक है 8. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारिख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 है. इस मूलांक के लोगों पर शनिदेव की खास नजर रहती है जिस वजह से भी ये लोग काफी ज्यादा निडर और साहसी होते हैं. इस मूलांक के जो लोग होते हैं उन्हें किसी भी चीज या फिर बात से डर नहीं लगता है और साथ ही ये लोग मुश्किल से मुश्किल कामों को आसानी से करके निकल जाते हैं. जिन कामों से दूसरों को डर लगता है ये लोग लोग हंसते-हंसते उन कामों को करके निकल जाते हैं. इन लोगों के सामने चाहते कितना भी बड़ा खतरा क्यों न आ जाए ये लोग घबराते नहीं हैं और पूरी तरह से शांत रहना जानते हैं.
बड़े से बड़ा सपना करते हैं पूरा
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस मूलांक के जो लोग होते हैं उन्हें किसी भी बात या फिर चीज से डर नहीं लगता है. इनकी इसी खासियत की वजह से वे किसी भी हालात से जीत जाते हैं और जीवन में काफी तेजी से आगे बढ़ पाते हैं. इन लोगों की एक खासियत यह भी होती है कि इन्हें छोटे कामों को करने में मजा नहीं आता है. ये लोग जीवन में हमेशा कुछ बड़ा करने की ही चाहत रखते हैं. साधारण लोगों के लिए जिन लक्ष्यों को हासिल करना कठिन लगता है इन लोगों के लिए उन्हें भी हासिल करने में कोई परेशानी नहीं होती है.
इन क्षेत्रों में कमाते हैं नाम
अंक शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जिन भी लोगों का मूलांक 8 होता है वे जीवन में नेता या फिर एक बिजनेसमैन बनकर काफी नाम कमा सकते हैं. इन लोगों के अंदर रिस्क लेने का डर बिलकुल भी नहीं होता है. इनकी यही आदत उन्हें दूसरों से अलग और खास बनाती है. इन लोगों के जीवन में कई तरह की दिक्कतें आती हैं और जीवनभर इन्हें किसी न किसी चैलेंज से जूझते ही रहना पड़ता है. अगर ये लोग कभी गिर भी जाएं तो इन्हें घबराहट नहीं होती है और जीवन में हर जीत हासिल कर लेते हैं.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

