गुमला : गुमला में पुलिस व भाकपा माओवादी के बीच पोस्टरवार शुरू हो गया है. पुलिस इनामी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टरबाजी कर रही है. इसके जवाब में माओवादियों ने भी पुलिस एसपीओ, टीपीसी व जेजेएमपी के खिलाफ पोस्टरबाजी शुरू कर दी है. शुक्रवार की सुबह माओवादियों ने घाघरा थाने के इटकिरी गांव में पोस्टर साटा है. थाने से कुछ दूरी पर स्थित ब्लॉक परिसर व गेटपर भी पोस्टर साटकर पुलिस को खुली चुनौती दी है.
पुलिस ने सभी पोस्टर बरामद कर लिये हैं. पोस्टर के माध्यम से माओवादियों ने पुलिस एसपीओ को चेताया है. जलती आग में जलकर मरने की धमकी दी है. वहीं, टीपीसी व जेजेएमपी को पुलिस द्वारा बनाया गया संगठन बताया है. माओवादियों ने आम जनतासे जेजेएमपी के खिलाफ खड़ा होने की अपील की है. इधर, पोस्टरबाजी से घाघरा इलाके में दहशत है. लोग पोस्टर पढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ भी बोलने से डर रहे हैं.