17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर, सिंचाई कूप बनवा दें

गुमला : सदर प्रखंड गुमला की फसिया पंचायत के ग्रामीणों ने उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा से सिंचाई कूप बनवाने की मांग की है़ श्री सिन्हा गुरुवार को सदर प्रखंड के कई गांवों के दौरे पर थ़े दौरे के क्रम में जब श्री सिन्हा फसिया पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की, तो ग्रामीणों ने कहा […]

गुमला : सदर प्रखंड गुमला की फसिया पंचायत के ग्रामीणों ने उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा से सिंचाई कूप बनवाने की मांग की है़ श्री सिन्हा गुरुवार को सदर प्रखंड के कई गांवों के दौरे पर थ़े
दौरे के क्रम में जब श्री सिन्हा फसिया पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की, तो ग्रामीणों ने कहा कि सर गांव के अधिकतर लोग कृषि पर निर्भर हैं. लेकिन गांव में फसलों के पटवन की सुविधा नहीं है़
गांव में यदि सिंचाई कूप बन जाता है, तो पटवन में सुविधा होगी़ ग्रामीणों ने गांव में मुर्गी व बकरी शेड निर्माण पर भी जोर दिया़ उपविकास आयुक्त ने कहा कि गांव में सिंचाई कूप भी बनेगा और मुर्गी व बकरी शेड भी बनेगा़ इसके लिए गांव में ग्रामसभा करायें. ग्रामसभा में उक्त योजनाओं को पारित करें. ग्रामीणों ने फसिया में तीन वर्षों से बेकार पड़ी जलमीनार को शुरू कराने की मांग की़
उपविकास आयुक्त को यह भी पता चला कि फसिया में 15 सखी मंडल एक वर्ष से कार्यरत है़, लेकिन बैंक से लिंकेज नहीं होने के कारण व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए पूंजी नहीं मिल पा रही है़ इस पर उन्होंने झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन मिशन के पदाधिकारी से मोबाइल पर बात की. बैंक से लिंकेज कराने का निर्देश दिया़ डीडीसी श्री सिन्हा ने तेलगांव पंचायत का भी दौरा किया़ ग्रामीण महिलाओं से बैठक कर गांव की समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान उपविकास आयुक्त ने कई ग्रामीणों का आवेदन भी जमा लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें