गुमला : जिले में दो दिन के अंदर माओवादियों ने दो लोगों को गोलीमार कर हत्या कर दी. शनिवार की रात पुलिस मखबिर व रविवार की रात एक पारा टीचर को गोली मार कर हत्या कर दी. गुमला थाना के जोरी गांव में भाकपा माओवादियों ने पारा टीचर संदीप यादव की गोली मारकर हत्या कर […]
गुमला : जिले में दो दिन के अंदर माओवादियों ने दो लोगों को गोलीमार कर हत्या कर दी. शनिवार की रात पुलिस मखबिर व रविवार की रात एक पारा टीचर को गोली मार कर हत्या कर दी. गुमला थाना के जोरी गांव में भाकपा माओवादियों ने पारा टीचर संदीप यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. रविवार रात को चार की संख्या में माओवादी आये थे. संदीप को घर से उठाया और हाथ बांधकर जमकर पीटा. परिजन बचाने गये थे. उनको भी पीटा. इसके बाद संदीप की बाइक को जला दिया. जोरी से तीन किमी दूर ठाकुर झरिया के पास ले जाकर गोली मार दी. घटना की सुचना पर एसपी, डीएसपी व थानेदार गांव पहुंचे. सर्च अभियान शुरू हो गया है. यहां बता दें कि दो दिन में माओवादियों ने दो लोगों की हत्या की है.
पुलिस मुखबिर (एसपीओ) के आरोप में झुतरा लोहरा (50 वर्ष) को गोलियों से भून दिया
शनिवार की रात जिला के पालकोट थाना स्थित डहूपानी पंचायत के लोटवा गांव में भाकपा माओवादियों ने पुलिस मुखबिर (एसपीओ) के आरोप में झुतरा लोहरा (50 वर्ष) को गोलियों से भून दिया. शनिवार रात सात बजे हथियार से लैस चार माओवादी झुतरा के घर पहुंचे और उसे घर से उठाकर 100 मीटर दूर बीच सड़क पर ले गये. जहां छाती व सिर पर छह गोली दाग दी. इंसास व एके-47 से गोली मारी गयी है.
घटना स्थल पर भाकपा माओवादियों ने हस्तलिखित परचा छोड़ा है. जिसमें झुतरा को पुलिस का दलाल व मुखबिर बताया है. जिस समय माओवादी झुतरा को घर से उठाकर ले जा रहे थे. उस समय उसकी पत्नी पोको देवी माओवादियों का पैर पकड़ अपने पति की जान बख्शने के लिए गुहार लगाने लगी. लेकिन माओवादी नहीं माने और गोली मार दी. जिस समय माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया. गांव के सभी पुरुष दूसरे गांव में एक समारोह में भाग लेने गये थे.