8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरोहित बनना ईश्वर का बुलावा है

नवनियुक्त पुरोहित फादर इम्मानुवेल का गुमला पल्लीवासियों के लिए प्रथम ख्रीस्तीयाग व प्रथम ईश प्रवचन हुआ. गुमला : नवनियुक्त पुरोहित फादर इम्मानुवेल केरकेट्टा का गुमला पल्लीवासियों के लिए प्रथम ख्रीस्तीयाग रविवार को हुआ़ इस अवसर पर संत पात्रिक महागिरिजाघर गुमला में फादर इम्मानुवेल केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष मिस्सा पूजा हुई़ मिस्सा पूजा के बाद […]

नवनियुक्त पुरोहित फादर इम्मानुवेल का गुमला पल्लीवासियों के लिए प्रथम ख्रीस्तीयाग व प्रथम ईश प्रवचन हुआ.
गुमला : नवनियुक्त पुरोहित फादर इम्मानुवेल केरकेट्टा का गुमला पल्लीवासियों के लिए प्रथम ख्रीस्तीयाग रविवार को हुआ़ इस अवसर पर संत पात्रिक महागिरिजाघर गुमला में फादर इम्मानुवेल केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष मिस्सा पूजा हुई़ मिस्सा पूजा के बाद फादर इम्मानुवेल का प्रथम ईश प्रवचन हुआ़ इसमें फादर इम्मानुवेल ने ईश्वर को जीवन अर्पित करने के लिए पुरोहित बनने तक के अनुभवों की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि पुरोहित बनना ईश्वर का बुलावा है़
ईश्वर का बुलावा आने पर स्वयं ईश्वर की ओर खींचे चले जायेंगे और आप ईश्वर से प्रेम करना शुरू कर देंगे़ उन्होंने कहा कि राह में अनेकों प्रकार की बाधायें आती है़ परमपिता परमेश्वर के प्रिय पुत्र प्रभु यीशु को धरती पर अनेकों प्रकार की बाधा आयी़ मनुष्यों से प्रेम के कारण ही परमपिता परमेश्वर ने अपने प्रिय पुत्र प्रभु यीशु को इस धरती पर भेजा़ माता मरियम से प्रभु यीशु का जन्म एक गोशाला में हुआ और उन्होंने छोटे-बड़े का अंतर समाप्त करते हुए सभी को प्रेम व शांति का संदेश दिया़
मौके पर पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, फादर रौशन केरकेट्टा, फादर शीलानंद केरकेट्टा, फादर जोन अलबर्ट बाड़ा, फादर बरनाबस, फादर सुशील, फादर अमृत मिंज, काथलिक सभा के अध्यक्ष सेतकुमार एक्का, उपाध्यक्ष जेवियर एक्का, महासचिव इरेनियुस मिंज, काथलिक महिला संघ की सभानेत्री जयंती तिर्की, उपसभानेत्री रजनी पुष्पा तिर्की, उपसचिव मंजू बेक, इरीना मिंज, लीली कल्याणी मिंज, विव्यानी लकड़ा, पात्रिक कुजूर, रोबर्ट टोप्पो, थियोदोर खलखो, किशोर खलखो, फिलिप टोप्पो, बेरनार्ड टोप्पो सहित सैंकड़ों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें