गुमला : जेल में बंद पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सुकरा उरांव ने कोर्ट में गवाही के दौरान गवाहों को जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में होमगार्ड के जवान कैलू साहू ने गुमला थाना में सुकरा के खिलाफ गवाहों को धमकाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में कैलू साहू ने कहा है कि उसके बेटे छेलेंद्र साहू उर्फ छट्टू की 20
मई 2016 को पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सुकरा उरांव ने हत्या कर दी थी. उस समय उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद गत दिनों गवाह विद्यानंद गोप व रोहित गोप ने न्यायालय में प्रस्तुत होकर सुकरा के खिलाफ गवाही दी. उस समय सुकरा को जेल से कोर्ट लाया गया था. कोर्ट में ही सुकरा ने गवाहों को धमकी देते हुए कहा था कि मैं पीएलएफआइ का एरिया कमांडर हूं. मेरे खिलाफ जो गवाही देगा, मैं उसे मार दूंगा. गोली मारने की धमकी दी है. कैलू ने दर्ज केस में कहा है कि सुकरा की धमकी से गवाह डरे हुए हैं.