14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक नहीं, खलासी चला रहा था ट्रक

दुर्घटना. गलत दिशा में आकर ट्रक ने स्कूल बस को धक्का मारा, 22 बच्चे हुए घायल घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाने में लोगों ने सहायता की गुमला : घटना स्थल : गुमला का हवाई अड्डा मोड़ नेशनल हाइवे 43 है. समय : सुबह आठ बजे. बस, डॉन बोस्को स्कूल गुमला की है. सुबह आठ बजे […]

दुर्घटना. गलत दिशा में आकर ट्रक ने स्कूल बस को धक्का मारा, 22 बच्चे हुए घायल
घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाने में लोगों ने सहायता की
गुमला : घटना स्थल : गुमला का हवाई अड्डा मोड़ नेशनल हाइवे 43 है. समय : सुबह आठ बजे. बस, डॉन बोस्को स्कूल गुमला की है. सुबह आठ बजे कड़ाके की ठंड थी. हल्का कुहासा भी था. बस में करीब 52 बच्चे थे. वर्ग एक से 10 तक के बच्चे थे. क्रिसमस व नववर्ष की छुट्टी के बाद बुधवार को स्कूल खुला था. नये साल के पहले दिन की क्लास थी. डुमरडीह रूट से बस चली.
इसमें बच्चे हंसी-खुशी स्कूल के लिए जा रहे थे. स्कूल से करीब आधा किमी पहले ही बस को कोयला लदे एक ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया. ट्रक चालक दिनेश कुमार है, लेकिन वह नशे में था, इस कारण खलासी सुबोध कुमार को ट्रक चलाने के लिए दिया था. खलासी भी शराब के नशे में था. ट्रक के खलासी सुबोध ने कहा कि दूसरी गाड़ी को ओवर टेक करने के चक्कर में सामने से आ रही स्कूल बस को टक्कर मार दी.
टक्कर जोरदार थी. बस के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग पहुंचे. पहले बच्चों को बस से निकाला. इसके बाद सभी को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. तबतक स्कूल के एचएम फादर विजय सोय व मुखिया बुधू टोप्पो पहुंचे. घायलों को अस्पताल भेजा. इधर, अभिभावकों को जब पता चला कि ट्रक की गलती है, तो लोगों ने चालक व खलासी को पकड़ लिया. रस्सी से बांधा और जम कर पीटा. इसी बीच सूचना पर थाना प्रभारी अशोक कुमार व एसआइ आरएन झा पुलिस बल के साथ पहुंच गये. चालक व खलासी को गिरफ्तार कर थाना ले गये. दोनों गाड़ी को भी जब्त कर लिया.
घायल बच्चों के नाम
कुलदीप एक्का, अभिषेक हेरेंज, हेलेन प्रीति सोरेन, दिनेश बा, अरविंद सोरेन, अलरिक केरकेट्टा, शैलेश सोरेन, अफ्रेम केरकेट्टा, अनमोल खड़िया, अंजली कुमारी, अमित बरवा, ज्योतिष, शिवानी कुमारी, अमित बरवा, क्रेसेट अनीनु लकड़ा, अनामिका किंडो, अभय कुजूर, सीमा किंडो, अनीषा केरकेट्टा, नुपूर टोप्पो, पुष्पा खलखो के अलावा चालक बलदेव उरांव व खलासी रूबेन मिंज शामिल हैं.
पूर्व विधायक पहुंचे अस्पताल
झामुमो के पूर्व विधायक भूषण तिर्की, यूसी बालिका हाई स्कूल गुमला की एचएम सिस्टर हीरमीला, डीसपी इंद्रमणि चौधरी, एसटी/एससी थाना के प्रभारी बिगु राम, समाज सेवी सकलदीप सिंह, नवीन जायसवाल व स्कूल के शिक्षक शिक्षिका अस्पताल पहुंचे. सभी लोगों ने मिल कर घायल बच्चों के इलाज की व्यवस्था की. संत जोसेफ अस्पताल उरमी के चिकित्सक व प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नर्स ने भी बच्चों का इलाज किया. अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
सूचना पर अभिभावक रोते हुए पहुंचे
बस दुर्घटना हो गयी है, इसकी सूचना जैसे ही बच्चों के माता-पिता को हुई. वे भागे-भागे घटना स्थल पहुंचे. जिनके बच्चे अधिक घायल थे, उनके अभिभावक फूट-फूट कर रोने लगे. कई अभिभावक सदर अस्पताल पहुंच गये, लेकिन जब उन्हें बताया गया कि सभी बच्चे उरमी अस्पताल में हैं, तो अभिभावक वहां पहुंचे और अपने बच्चों को खोजने लगे. कुछ बच्चों के अभिभावक नहीं पहुंचे थे, तो स्कूल के शिक्षकों ने फोन कर अभिभावकों को घटना की सूचना दी.
बस डुमरडीह रूट से होकर स्कूल जाती है. इसमें 52 बच्चे थे, जिसमें 22 बच्चे घायल हुए हैं, तुरंत इलाज की व्यवस्था की गयी. सभी बच्चों की स्थिति ठीक है.
फादर विजय सोय, एचएम, डॉन बॉस्को स्कूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें