Advertisement
नहीं खुला स्कूल, विद्यार्थी लौटे
भरनो : भरनो प्रखंड की अमलिया पंचायत के नवप्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सोमवार को विद्यालय में बिना पठन-पाठन के ही बैरंग लौटना पड़ा. क्रिसमस और नववर्ष के अवकाश के बाद सोमवार (दो जनवरी) से सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य शुरू होना था, लेकिन अमलिया का नवप्राथमिक विद्यालय सोमवार को बंद रहा. बच्चे विद्यालय पहुंचे […]
भरनो : भरनो प्रखंड की अमलिया पंचायत के नवप्राथमिक विद्यालय के बच्चों को सोमवार को विद्यालय में बिना पठन-पाठन के ही बैरंग लौटना पड़ा. क्रिसमस और नववर्ष के अवकाश के बाद सोमवार (दो जनवरी) से सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य शुरू होना था, लेकिन अमलिया का नवप्राथमिक विद्यालय सोमवार को बंद रहा. बच्चे विद्यालय पहुंचे थे.
सुबह लगभग 10 बजे विद्यालय पहुंचने के बाद दिन के लगभग 12 बजे तक बच्चे विद्यालय परिसर में ही खेलते रहे, लेकिन न तो विद्यालय ही खुला, न ही शिक्षक विद्यालय पहुंचे और न ही बच्चों को मध्याह्न भोजन मिला. सुमंति कुमारी, सोमु उरांव, अरुण उरांव, संदीप उरांव, निशा कुमारी, सलोनी कुमारी, दीपक उरांव, सुनी कुमारी, छोटी कुमारी, रीत राम, बुद्धेश्वर मुंडा व विकास उरांव आदि बच्चों बताया कि विद्यालय आज से ही खुलना था, लेकिन नहीं खुला. इस संबंध में बीइइओ से बात करने पर उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद होने की जानकारी नहीं है. यदि ऐसी बात है, तो जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी.
पारा शिक्षक के निधन पर शोक
पालकोट. राजकीय बालक मध्य विद्यालय पालकोट के पारा शिक्षक माणिक कंसारी के निधन पर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व पारा शिक्षकों ने शोक प्रकट किया है. शोक प्रकट करने वालों में जिला परिषद मनोज नायक, देवधारी उरांव, रविनंदन उरांव, अरुण दास, चंद्रशेखर नाथ शाहदेव, काजल मजुमदार, ग्रेगोरी सुरीन, सुनील कुमार सिन्हा व बंधन पहान सहित अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement