Advertisement
हाथी ने छात्र को मार डाला
अंधेरे में हाथी को देख नहीं पाया 10 हजार रुपया मुआवजा मिला जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के बड़काडीह डुमरटोली गांव निवासी रंथु खेरवार के 15 वर्षीय पुत्र सीताराम खेरवार को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. सीताराम राजकीय मवि कमलपुर की आठवीं कक्षा का छात्र था. हाथी ने पहले सीताराम को […]
अंधेरे में हाथी को देख नहीं पाया
10 हजार रुपया मुआवजा मिला
जारी(गुमला) : अलबर्ट एक्का जारी थाना क्षेत्र के बड़काडीह डुमरटोली गांव निवासी रंथु खेरवार के 15 वर्षीय पुत्र सीताराम खेरवार को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. सीताराम राजकीय मवि कमलपुर की आठवीं कक्षा का छात्र था. हाथी ने पहले सीताराम को पकड़ा,फिर कुचल दिया.
घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार की रात 7.30 बजे की है. सूचना पर जिला परिषद सदस्य सरोज हेमरोम, मुखिया रजनी मिंज, वनपाल गंगाराम बड़ाइक व नेलशन आइंद शुक्रवार की सुबह को गांव पहुंचे. वनपाल ने मृतक के परिजन को तत्काल 10 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी.
फिल्म देख कर लौट रहा था छात्र : बताया जा रहा है कि सीताराम गुरुवार की रात को फिल्म देखने नजारियुस एक्का के घर गया था. रात 7.30 बजे बिजली कट गयी. इसके बाद सीताराम अकेले अपने घर जा रहा था. उसका घर गांव के किनारे है. सीताराम के घर जाने के रास्ते पर एक हाथी अंथरेश टोप्पो के खलिहान में रखा धान खा रहा था.
जिस स्थान पर हाथी था, वही एकमात्र रास्ता सीताराम के घर जाने का रास्ता है. अंधेरा होने के कारण सीताराम हाथी को देख नहीं पाया. खलिहान के पास से गुजरने के दौरान हाथी ने उसे उठा कर पटक दिया. शोर सुन कर गांव के लोग पहुंचे और हाथी को भगाया, लेकिन तबतक सीताराम की मौत हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement