गुमला:उसरुलाइन कान्वेंट परिसर में शुक्रवार को नव निर्मित हॉकी स्टेडियम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फा इरेंसियुस मिंज, पल्ली पुरोहित फा सामुएल व प्राचार्य सि हीरमीना लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं पल्ली पुरोहित फा सामुएल ने विशेष मिस्सा बलिदान अर्पित कर आशीष प्रदान किया.मुख्य अतिथि फा इरेंसियुस मिंज ने कहा कि छात्रएं पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा का पहचान राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर बना चुकी हैं.आज खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी अपना कैरियर बना सकते है.हॉकी के गिरते स्तर को उठाने के लिए हॉकी स्टेडियम का निर्माण सराहनीय है.
फा सामुएल ने कहा कि खेल कूद जीवन का अभिन्न अंग है. विद्यालय प्रोविंसियल सि मारिया ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन सिखाता है.पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय की छात्रएं खेल में भी आगे रहेंगी. इस मौके पर प्रोविसियल की सलाहकारिणी सि निर्मला, सुप्रियर सि इरमा, सि हिलारिया,फा सामुएल,सि अगAेस, सि मंजेला कुजूर,सि बिमला,सि नीलमनी,अलका लकड़ा,खुशबू लकड़ा,खुशबू बाड़ा, निशि लकड़ा,सविता खाखा,मनीषा बाड़ा, लिली रोस, प्रीति मिंज,आर्गेन टेटे, एकरामुल हक सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे.