गुमला : स्थानीय ज्योति संघ भवन स्थित सभागार में स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को संयोजक सदस्य मुनेश्वर साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड राज्य में स्थानीयता नीति के बिना कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
संयोजक सदस्य मुनेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के 13 वर्ष बीत जाने के दौरान कई मुख्यमंत्री बदल गये. लेकिन यहां के निवासियों के लिए किसी तरह का कोई स्थानीय नीति नहीं बना पाये. समिति सरकार से मांग करती है कि बिना स्थानीय नीति बनाये झारखंड में किसी भी विभाग में नियोजन का कार्य नहीं करे.
स्थानीय नीति के बिना झारखंड भारत देश के अंतिम पायदान पर खड़ा है. यदि स्थानीय नीति नहीं बनायी जाती है तो जिला से लेकर राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर तक स्थानीयता संघर्ष समिति उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. विधान सभा का घेराव स्थानीय विधायक, सांसद व मंत्री का भी घेराव मशाल जुलूस के साथ किया जायेगा. बैठक में विनोद साहू, दिलीप नाथ साहू, अरूण साहू, पूर्णिमा कच्छप, लालमुनी कुमारी, सुकरमनी देवी, आशा देवी, पार्वती देवी, सुनील पाठक आदि उपस्थित थे.