गुमला : झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग गुमला के कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा. जिला, अनुमंडल, प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी 18 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय परिसर में दिन भर हड़ताल पर बैठे रहे. कर्मियों के इस हड़ताल का झारखंड राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष साधु चरण साहू, सुखदेव लोहरा, शशि भूषण प्रसाद, रामरतन नायक, मो रिजवान, रंजीत कुमार जायसवाल, राजेंद्र साहू, रामकिशोर साहू, बुधेश्वर उरांव, राम सागर प्रसाद, जगरनाथ राम, सुखदेव मिश्र, विजय भगत, धोंयो उरांव आदि लोगों ने समर्थन किया है.
हड़ताल पर बैठने वालों में मिथलेश कुमार, बलीराम पासवान, अजीत कुमार चौधरी, शशि भूषण भगत, सुखबिहारी उरांव, विरेंद्र कुमार, जगदीश साहू, जितेश्वर सिंह, जावेद आलम, अमरेंद्र कुमार महतो, रामेश्वर साहू, प्रभा मिंज, नीरा देवी, रजिया साहिन, मरिया गोरेती, मेरी पुष्पा तिगगा, पूनम रानी, क्रेसेंसिया एक्का, सेलेस्टीना तिर्की, द्वारका नाथ मिश्र, बहादुर सुरीन, सोबरन साहू, गुलाब उरांव आदि शामिल हैं.