गुमला : संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल व ऑक्सफोर्ड किड्स में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय में गुमला डाक घर के प्रधान पोस्ट मास्टर मनोज कुमार शाह ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी.
विशिष्ट अतिथि ने सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को जागरूक होने व पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की. विद्यालय प्रधान दीपम बनर्जी ने देश की स्वतंत्रता व गणतंत्र विषय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. विद्यालय निदेशक संजय कुमार गुप्ता ने तिरंगे की महत्ता एवं उसके गुणों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को देशभक्त बनने को कहा.
छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. बेबी नर्सरी, नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक जयकिशोर, रामशेखर, शिक्षिका मैत्री अधिकारी, सरवरी पटनायक, विनीता सिंह, इतिसेन, सरिता, दीक्षा, अनु, तनु, निहारिका, सुमन, पिंकी, लवली, निशु, पूजा, आभा, बिदेश्वरी, अलका सहित विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष चतुरगुण महतो, शिव कुमार लाल सहित अभिभावक उपस्थित थे.