17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 वार्डों के लिए चुनाव सितंबर-अक्तूबर में होगा

गुमला : गुमला प्रखंड की 17 पंचायतों के 40 वार्डों के लिए वार्ड सदस्यों का चुनाव सितंबर-अक्तूबर में होगा. चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है. बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के निर्देशन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल राम दास, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विजय कुमार गोप व प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में कर्मियों द्वारा […]

गुमला : गुमला प्रखंड की 17 पंचायतों के 40 वार्डों के लिए वार्ड सदस्यों का चुनाव सितंबर-अक्तूबर में होगा. चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है. बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के निर्देशन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गोपाल राम दास, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक विजय कुमार गोप व प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में कर्मियों द्वारा मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है.

ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गत वर्ष नवंबर माह में संपन्न हुआ है, लेकिन उक्त चुनाव में गुमला प्रखंड की 17 पंचायतों के 40 वार्डों में एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था.

इस कारण 39 वार्ड अभी भी वार्ड सदस्य विहीन हैं. इन पंचायतों के वार्डों में होगा चुनाव : कोटाम पंचायत के तीन वार्ड, आंजन के एक, खरका के एक, टोटो के दो, डुमरडीह के एक, घटगांव के दो, फोरी के पांच, असनी के दो, फसिया के एक, पुगु के दो, खोरा के एक, कुम्हरिया के तीन, अरमई के दो, अंबोआ के तीन, कसिरा के एक, कलिगा के तीन तथा मुरकुंडा पंचायत के सात वार्डों में चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें